संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
Birthday of Rituraj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारों में से एक ऋतुराज गायकवाड़ का आज 26 वां जन्मदिन है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच एक लोकप्रिय नाम बन चुकें हैं। पिछले दिनों उनका चयन न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टी-20 सीरीज के लिए हुआ, लेकिन गायकवाड़ को चोट की वजह से खेलने का मौका नहीं मिल पाया। बता दें कि आईपीएल में कई बेहतरीन पारियां खेलने के बाद उनका चयन साल 2021 में भारतीय टीम के लिए हुआ। अबतक अपने छोटे से क्रिकेटिंग करियर में गायकवाड़ दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाने में कामयाब रहें हैं। जन्मदिन यानी खास दिन पर ऋतुराज के द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे….
आईपीएल में ऋतुराज चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं। अबतक अपने 36 आईपीएल मैचों में, उन्होंने 37.72 की औसत और 130.35 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल की वो पारी हर किसी को याद है जब उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक जमाया। उस दौरान उन्हें शतक पूरा करने के लिए आखिरी गेंद में छक्के लगाने थे और उन्होंने यह कारनामा सफलतापूर्वक कर सभी को चैंका दिया। इस पारी में गायकवाड़ ने 60 गेदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
1 ओवर में 7 छक्के लगाने का बनाया अद्भुत रिकार्ड
गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में भी खासा दबदबा है। उन्होंने इस दौरान कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। एक रिकार्ड जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो है 1 ओवर में 7 छक्के लगाने का। गायकवाड़ ने साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए 5 मैचों में 220 की औसत से 660 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए थे। गायकवाड़ ने इसी सीजन में एक मैच के दौरान नाबाद 220 रन की पारी खेली थी। इस मैच में गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छक्के लगाए थे। इस ओवर की एक गेंद नो बॉल रही।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.