ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Fukre 3 vs The Vaccine War: नहीं चला द वैक्सीन वॉर का जलवा, फुकरे 3 ने तोड़ी इस डायरेक्टर की कमर

Fukre 3 vs The Vaccine War: नहीं चला द वैक्सीन वॉर का जलवा, फुकरे 3 ने तोड़ी इस डायरेक्टर की कमर

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : October 2, 2023, 1:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fukre 3 vs The Vaccine War: नहीं चला द वैक्सीन वॉर का जलवा, फुकरे 3 ने तोड़ी इस डायरेक्टर की कमर

Boxoffice Collection War

India News (इंडिया न्यूज़), Boxoffice Collection War, दिल्ली: अभिनेता वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा स्टारर ‘फुकरे 3’ को लोग काफी प्यार दे रहे है। अगर बात करे फिल्म की कमाई का तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल दिखा रही है। इसी के साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ भी रिलीज हुई है जिसकी कमाई काफी धीमी है।

फुकरे के पिछले दोनों पार्ट को काफी पसंद किया गया था। अब लगभग 6 सालों के बाद फुकरे 3 रिलीज हुई है और इसे लोगों का बहुत सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और साथ में रिलीज हुई दूसरी तमाम फिल्मों को काफी कड़ी टक्कर दे रही है।

पहले ही दिन ‘फुकरे 3’ निकली आगे

थिएटर्स में फुकरे 3 के साथ कंगना रनौत की चंद्रमुखी 3 और विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर भी रिलीज हुई है। रिलीज के पहले दिन से ही फुकरे 3 बाकी दो फिल्मों से काफी आगे चल रही है। चौथे दिन भी ऐसा ही देखने को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा स्टारर इस फिल्म ने अनुमानित 15.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को रविवार का पूरा पूरा फायदा मिला है।

 काफी पीछे चल रही द वैक्सीन वॉर..

चंद्रमुखी 3 भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक परफॉर्म कर रही है। हालांकि पहले दिन की तुलना में रविवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है। पहले दिन इस फिल्म ने 8.25 करोड़़ का कारोबार कर लिया था, जबकि चौथे दिन 6.25 करोड़ का ही अनुमानित बिजनेस किया। फुकरे 3 और चंद्रमुखी 3 के मुकाबले वैक्सीन वॉर तो अभी काफी पीछे चल रही है इन सब से।

चौथे दिन इस फिल्म ने तकरीबन 2.20 करोड़ की कमाई की है, जोकि बाकी दो फिल्मों की तुलना में भले ही कम है, लेकिन शुरुआती तीन दिनों के मुकाबले काफी बेहतर है। पहले दिन इस फिल्म ने 80 लाख, दूसरे दिन- 90 लाख और तीसरे दिन- 1.75 करोड़ का बिज़नेस किया था।

ये भी पढ़े-

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.inपंकज त्रिपाठीपुलकित सम्राटफुकरे 3

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT