संबंधित खबरें
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Viral Video: पत्नी ने रखी डिमांड, शख्स ने औजार उठाया, कर डाली अपनी ही नसबंदी, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
Mahakumbh की वायरल खूबसूरत मोनालिसा के भाई को 9 लोगों ने मिलकर पीटा, पिता के साथ किया ऐसा सलूक, वीडियो में देखें परिवार की दुर्दशा
India News (इंडिया न्यूज़), Amy Jackson and Ed Westwick Engagement: साउथ और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की ओर कदम बढ़ा लिया है। अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली एमी ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एड वेस्टविक (Ed Westwick) से सगाई कर ली है। बता दें कि एमी जैक्सन ने ‘गॉसिप गर्ल’ फेम हॉलीवुड एक्टर एड वेस्टविक के साथ साल 2022 में अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। एमी और एड की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस वक्त उनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं।
आपको बता दें कि एड वेस्टविक ने अपनी लेडी लव एमी जैक्सन को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच प्रपोज किया। एड ने स्विट्जरलैंड के ब्रिज पर घुटनों के बल बैठकर एमी को प्रपोज किया। यह देख एक्ट्रेस शॉक और इमोशनल हो गईं। ‘सिंह इज ब्लिंग’ एक्ट्रेस ने बिना देरी किए अपने लविंग ब्वॉयफ्रेंड एड का प्रपोजल एक्सेप्ट किया।
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की ज्वॉइन्ट तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में एड, एमी को डायमंड रिंग के साथ प्रपोज करते हुए नजर आ रहें हैं। दूसरी फोटो में एमी ने पीछे से एड को हग करते हुए फोटो क्लिक करवाई है। एक तस्वीर में एमी और एड ने इस मोमेंट की झलक दिखाई। आखिरी फोटो में एमी अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुरा रही हैं।
फोटोज शेयर करते हुए एमी जैक्सन ने बताया कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को हां बोल दिया। व्हाइट आउटफिट में एमी और ग्रीन लुक में एड के चेहरे पर इंगेजमेंट की खुशी साफ दिखाई दे रही है। अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), ओरी (Orry) समेत अन्य सेलिब्रिटीज और फैंस ने एमी और एड को सगाई की ढेर सारी बधाई दी हैं।
View this post on Instagram
एड से पहले एमी ब्रिटिश बिजनेसमैन जॉर्ज पानायिटू को डेट कर रही थीं। दोनों की सगाई भी हो गई थी। जॉर्ज से एमी को एक बेटा है। हालांकि, 6 साल के बाद एमी और जॉर्ज ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। जॉर्ज के बाद से वो एड को डेट कर रही हैं।
एमी जैक्सन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘क्रैक’ में नजर आने वाली है, जिसमें वो विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.