Hindi News / Trending / Bride And Groom Unique Procession Used To Return From Lakhimpur Kheri Every Year Without Bride On Holi

अपनी 42वीं बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, लेकिन फेरों से पहले ही दुल्हन ने कर दिया खेला, मुंह छुपाता फिर रहा है पूरा गांव

Dulha Dulhan anokhi barat: होली के मौके पर जहां पूरे देश में रंग-गुलाल उड़ रहे हैं, वहीं लखीमपुर खीरी के नरगदा गांव में एक अनोखी बारात निकाली जाती है, जो बिना दुल्हन के लौटती है। इस साल गांव का एक शख्श 42वीं बार दूल्हा बना और पूरा गांव उनके साथ बारात लेकर निकला, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उसे दुल्हन नहीं मिली।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Dulha Dulhan anokhi barat: होली के मौके पर जहां पूरे देश में रंग-गुलाल उड़ रहे हैं, वहीं लखीमपुर खीरी के नरगदा गांव में एक अनोखी बारात निकाली जाती है, जो बिना दुल्हन के लौटती है। इस साल गांव के विश्वंभर दयाल मिश्रा 42वीं बार दूल्हा बने और पूरे गांव की बारात लेकर निकले, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें दुल्हन नहीं मिली।

सालों से चली आ रही है प्रथा

यह कोई आम बारात नहीं है, बल्कि सैकड़ों सालों से चली आ रही परंपरा है। होली के दिन इस गांव में दूल्हे को सजाया जाता है, बारात निकाली जाती है, शादी की सभी रस्में निभाई जाती हैं, लेकिन अंत में दुल्हन नहीं दी जाती। गांव के लोग इस परंपरा में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं।

चकाचौंध हो जाएगी धरती, 80 साल बाद ब्रह्मांड में होगा भयंकर विस्फोट, जानें कब दिखेगा यह अद्भुत नजारा?

Dulha Dulhan anokhi barat

रंगों से सराबोर होकर निकली बारात

जब ट्रैक्टर पर सवार दूल्हे के साथ बारात निकली तो पूरा गांव शामिल हो गया। बाराती गुलाल, अबीर और रंगों से सराबोर होकर ढोल की धुन पर नाच रहे थे। बारात के दुल्हन के घर पहुंचते ही पारंपरिक तरीके से उसका स्वागत किया गया, पैर धोए गए, मंगलगीत गाए गए और द्वारपूजन की रस्में निभाई गईं।

बिना दुल्हन के लौटने की परंपरा

गांव के बुजुर्गों के मुताबिक, यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है। विश्वंभर ही नहीं, बल्कि उनके बड़े भाई श्यामबिहारी मिश्रा की बारात भी 35 बार बिना दुल्हन के लौटी। इस अनूठी रस्म को निभाने के पीछे की मान्यता पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन गांव वाले इसे अपनी परंपरा और आस्था से जोड़ते हैं।

बुर्का पहन कर चुपके से कोर्ट पहुंचे चहल! धनश्री ने चेहरे पर लगाई ये चीज, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल

यह परंपरा गांव की विरासत बन गई

गांव वालों के मुताबिक, ‘होली के दिन इस अनूठी शादी का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। हम इस परंपरा का पालन करते आ रहे हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे। हर साल गांव वाले ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से लोग इस आयोजन में शामिल होते हैं और इसे देखने के लिए उत्सुक रहते हैं।’

आज भी भगवान को मानती हैं सुनीता विलियम्स? शादी के बाद भी नहीं छोड़ा हिंदू धर्म, स्पेश में साथ ले गईं थीं सनातन धर्म ग्रंथ

Tags:

Dulha Dulhan anokhi baratLakhimpur kheri Hindi News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue