Hindi News / Trending / Bring Back The Glow Of The Skin With Roasted Turmeric Use It Like This

Summer Skin Care: भुनी हुई हल्दी से त्वचा की चमक को लाए वापस, ऐसे करें इस्तेमाल

India News (इंडिया न्यूज़), Summer Skin Care, दिल्ली: गर्मियों में चिलचिलाती धूप में बाहर आने जाने की वजह से हमारी स्किन पर टैनिंग हो जाती है। जिस वजह से आपकी स्किन डल और ड्राई नजर आने लगती है। इसलिए अगर गर्मियों में आपके चेहरे का भी बुरा हाल हो गया है। तो आज का ये […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Summer Skin Care, दिल्ली: गर्मियों में चिलचिलाती धूप में बाहर आने जाने की वजह से हमारी स्किन पर टैनिंग हो जाती है। जिस वजह से आपकी स्किन डल और ड्राई नजर आने लगती है। इसलिए अगर गर्मियों में आपके चेहरे का भी बुरा हाल हो गया है। तो आज का ये वीडियो खास आपके लिए ही है।

दुनिया का वो अद्भुत गांव, जहां लोग खाना एक देश में खाते हैं और सोने के लिए दूसरे देश जाते हैं, हैरान कर देगी इसकी कहानी

Summer Skin Care

धूप में इधर उधर जा जाकर आपका चेहरा पूरी तरह से डल हो गया है और आपको ये बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि आखिर इसे किस तरह से सही किया जाए। आप ऐसा क्या करें कि आपके चेहरे की चमक दुबार से वापस आ जाए। तो आपकी स परेशानी को दूर करने के लिए हम एक बार फिर से आपके सामने हाजिर हैं। आज हम आपको दादी और नानी का एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आपकी टैंनिंग देखते ही देखते गायब हो जाएगी।

नेचुरल हल्दी स्क्रब

इस नेचुरल नुस्खे के इस्तेमाल से आपकी स्किन की अनइवन टोन इवन टोन में बदल जाएगी। साथ ही यह घर में बना नेचुरल नुस्खा है तो इससे आपकी स्किन को कोई भी नुकसान नहीं होगा। यह असरदार नुस्खा आपकी स्किन से जुङी कई परेशानियों को दूर करेगा। आज हम आपको एक नेचुरल हल्दी स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं। जो स्किन की टैनिंग को दूर करने के साथ ही आपकी स्किन में ग्लो और शाइन लाता है। तो चलिए अब सीधा आपको इसे बनाने का तरीका बता देते हैं।

सबसे पहले रोस्टेड हल्दी तैयार करने के लिए एक पैन या तवा गैस पर चढाएं। इसे धीमी आँच पर रखकर इसमें जरूरत के हिसाब से हल्दी पाउडर डालें। धीमी आँच पर ही इसे धीरे धीरे चलाकर भूनते रहें, जब इसका कलर डार्क होने लगे और इससे खुशबू आने लगे। तो इसे गैस से उताकर एक कटोरी में निकाल लें।

अब स्क्रब बनाने के लिए आप कटोरी में रखी हल्दी में दूध मिलाएं। साथ ही इसमें शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार करलें। अब स्किन पर आपको जहाँ भी टैनिंग की समस्या हो रही है। इस पेस्ट को आप वहाँ पर अप्लाई कर सकते हैं। स्किन पर लगाने के बाद आप इसे हल्के हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर करीब 5 मिनट के बाद इसे नॉर्मल वॉटर से धो लें।

दरअसल भुनी हल्दी में इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो स्किन को हील करने का काम करता है। इससे डैमेज स्किन सेल्स तेजी से हील होती हैं। जिससे स्किन फिर से ग्लोइंग और शाइनी नजर आती है।

 

ये भी पढ़े: क्रॉकरी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है यह मार्केट, सस्ते में मिलेंगा सारा सामान

Tags:

Bahu and Family Gurudr jai madaanfamily gurufamily guru astrologerfamily guru jai madaanfamily guru today's episodefamily guru whatsapp numberGlowing skinjai madaan latest episodesaas bahu family guruSkin CareSummer Skin CareTan Removal Face Packफॅमिली गुरु
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue