Hindi News / Trending / Buffalo Climbed Onto Roof Of A Mud House Video Went Viral On Social Media

Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

Viral Video: एक भैंस कच्ची छत पर चढ़ गई है। कच्चे मकान की छत पर भैंस को देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर भैंस ऊपर कैसे गई?

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बेहद रोचक वीडियो छाए रहते  हैं। इनमें से कई तो बेहद हैरान करने वाले होते हैं। अब एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है, जो काफी हैरान करने वाला है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंस छत पर चढ़ गई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह एक कच्चे मकान की छत पर चढ़ गई। इस पर टाइलें बिछी हुई हैं। यह देख घर में रहने वाली महिला घबरा गई और घर से बाहर भाग गई। कच्चे मकान की छत पर भैंस को देखकर लोग हैरान रह गए कि आखिर भैंस ऊपर कैसे गई?

वायरल हुआ वीडियो

छत पर चढ़ी भैंस का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला छत पर भैंस को देखकर घबरा जाती है और घर से बाहर भाग जाती है। अब लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। वीडियो कुछ सेकंड का है। भैंस कैसे नीचे आती है, इसका पता नहीं चल पाया है।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Viral Video: गई भैंस छानी में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soljar Dhurv (@soljardhurv)

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें गाय या बैल छत पर चढ़ जाते हैं। फिर उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतारा जाता है। लेकिन इस वीडियो में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को करीब एक करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

एक शख्स ने लिखा है, मैंने सुना था कि भैंस पानी में चली गई, लेकिन मैंने यह नहीं सुना था कि भैंस छत पर गई। एक का कहना है कि सभी सोच रहे होंगे कि अब भैंस को नीचे कैसे लाया जाए, लेकिन मैं सोच रहा हूं कि भैंस ऊपर कैसे गई. एक शख्स का कहना है कि भाई यमराज आ गए।

Vishnu Puran Predictions: कलियुग के धन को लेकर की गई विष्णु पुराण में वो 5 भविष्यवाणियां, जो आज पत्थर की लकीर की तरह हो रही हैं सच!

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @soljardhurv नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें एक भैंस घर की छत पर चढ़ती नजर आ रही है. यह एक कच्चा घर है, जिस पर टाइलें बिछी हुई हैं. घर को देखकर ऐसा लगता है कि वहां जाने के लिए सीढ़ियां नहीं होंगी. अब लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं।

लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल

Tags:

Buffalo climb mud housetrending News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue