इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। यूपी सरकार ने माफियाओं पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड और 2.50 लाख के इनामी अपराधी बदन सिंह बद्दो की करीब 15 करोड़ की प्रापर्टी पर पुलिस-प्रशासन और एमडीए ने वीरवार सुबह टीपीनगर के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर चला दिया।
वहीं पार्क की जमीन पर कब्जा कर यहां बनाई गईं सात दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस जमीन को कुर्क कर लिया गया। इसी पार्क के कुछ हिस्से पर अभी भी कब्जा है और इसे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Bulldozer run on the property of criminal Badan Singh Baddo
आपको बता दें कि बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने टीपीनगर थाने के पास जगन्नाथपुरी कालोनी में पार्क की जमीन पर करीब 20-25 साल पहले कब्जा कर लिया था। इसके बाद इस जमीन को बदन सिंह ने अपने साथियों के नाम करा दिया था। इस जमीन पर दुकानें बनाई गईं और कुछ अन्य निर्माण किया गया।
वहीं जब पुलिस ने बदन सिंह की अवैध प्रापर्टी की जांच शुरू की तो इस जमीन के बारे में जानकारी मिली। छानबीन में पता चला कि तीन लोगों ने वर्तमान में इस जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट भेजकर शासन से कार्रवाई की अनुमति मांगी।
इसके एक हिस्से पर 15 मार्च 2022 को कार्रवाई करते हुए कुछ निर्माण कार्य ध्वस्त कराया, बाकी 176 वर्ग मीटर जमीन, जो अजय सहगल उर्फ सोनू सहगल के नाम पर है, उसके खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की गई।
पुलिस-प्रशासन और एमडीए टीम गुरुवार सुबह करीब 11 बजे इस जमीन पर बुलडोजर लेकर पहुंची। यहां जमीन पर 176वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी सात दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इन दुकानों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अजय सहगल ने इस जमीन पर कार्रवाई रोकने के लिए कोर्ट का सहारा लिया और स्टे लेकर आया था। कोर्ट ने शासन की अनुमति तक कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया। अब पुलिस की पैरवी के कारण शासन ने कार्रवाई की अनुमति दे दी। इसके बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अभी करीब 250 वर्गमीटर जमीन बाकी है और इस पर कथित मालिक ने कोर्ट स्टे लिया हुआ है। ऐसे में बाकी प्रापर्टी के संबंध में कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।
वेस्ट यूपी का डॉन और कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड है। हत्या और रंगदारी समेत गंभीर अपराध के उस पर 38 मुकदमे दर्ज हैं।
28 मार्च 2019 को बदन सिंह फरूर्खाबाद पुलिस की अभिरक्षा से मेरठ के होटल मुकुट महल से फरार हो गया था। इस मामले में छह पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से आज तक बदन सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उसकी तलाश में एसटीएफ लगी है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : बिजली को लेकर पंजाब में हाहाकार, सरकार ने इन्हें ठहराया मौजूदा हालातों का जिम्मेदार…
यह भी पढ़ें : श्रीनगर की जामा मस्जिद में शब-ए-कद्र और जमात-उल-विदा की नमाज पर रोक, अलगाववादी पार्टियों ने किया विरोध
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube