संबंधित खबरें
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
सुहागरात से पहले बहाना बनाकर बाथरूम गई दुल्हन, फिर दूल्हे के सामने… निकल गई लड़के की चीख
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
हिंदू या मुस्लिम? भारत में इस धर्म के लोग सबसे ज्यादा देते हैं तलाक, आंकड़ा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल
India News (इंडिया न्यूज), Car Accident Viral Video: आजकल के युवा मोबाइल के आदि हो गए हैं। जिसके बिना वो कोई भी काम नहीं कर सकते। खैर, ये लत कभी-कभी जिंदगी से खिलवाड़ साबित होती है। कई बार ये सुनते है कि मोबाइल की वजह से सड़क दुर्घटना हो गया। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन हमेशा लोगों को सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन का न इस्तेमाल करने की सलाह देता है, इसके बावजूद इस तरह के हादसे कम नहीं हो रहे हैं। दरअसल, सिंगापुर में ऑर्चर्ड रोड पार करते समय एक महिला अपने फोन को देखती रहती है और एक कार से टकरा जाती है। जो कर के डैशबोर्ड में कैद हो जाता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, कार के डैशबोर्ड कैमरे से रिकॉर्ड की गई फुटेज में महिला अपने फोन में खोई हुई है और लाल बत्ती को अनदेखा करते हुए सड़क पार कर रही है। जैसे ही कार हरी बत्ती पर आगे बढ़ती है, कार उसे टक्कर मार देती है और वह सड़क पर गिर जाती है। वहीं टक्कर के बाद, ड्राइवर महिला की हालत देखने के लिए जल्दी से कार से बाहर निकलता है। हालांकि, महिला अपनी चोटों का आकलन करने के बजाय उठकर बैठ जाती है और अपने फोन को देखने के लिए हाथ बढ़ाती है कि कहीं फोन टूटा तो नहीं है। इंडिपेंडेंट सिंगापुर ने बताया कि यह घटना 13 नवंबर की आधी रात के आसपास हुई है। वहीं एक्स हैंडल पर @OnlyBangersEth नामक यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
‘लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं…’, RBI को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने जांच की शुरू
knocked the sonic coins right out of her 😳 pic.twitter.com/KNMmriQbMn
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) November 13, 2024
बता दें कि, इस वीडियो में लोगों ने देखा कि कार से टकराने के तुरंत बाद लड़की ने अपना फोन चेक किया और कई लोगों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऐसी परिस्थितियों में डैशबोर्ड कैमरा कितना महत्वपूर्ण हो सकता है। एक यूजर ने लिखा कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी पहली प्रवृत्ति अपने फोन को खोजने की थी। दूसरे यूजर ने लिखा कि पागलपन है कि घायल होने के बाद उसने सबसे पहले अपने फोन को खोजने की कोशिश की। तीसरे ने लिखा कि जब आप अपने घर या किसी परिसर से बाहर निकलते हैं, तो आपका फोन आपके हाथ में नहीं होना चाहिए। यह एक नियम है जो आपको सड़क पर सुरक्षित रखेगा। अगर फोन को छूना बहुत जरूरी है, तो चलना बंद करें और उसका इस्तेमाल करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.