Hindi News / Trending / Chahals Friend Gave Such Tips About Relationship That Created A Ruckus Said A Big Thing About Dhanashree Video Viral

Chahal Friend's Video: चहल की दोस्त ने रिलेशनशिप को लेकर दी ऐसी टिप्स की मच गया बवाल,धनश्री को लेकर कही बड़ी बात,Video Viral

Chahal Friend's Video: महविश ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। महविश ने कहा,"तुम्हें मोटे लोग अच्छे लगते हैं तो उन्हें डेट करो।

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Chahal friend’s video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। हाल ही में चहल और उनकी दोस्त आरजे महविश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। इससे पहले चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। ऐसे में अब महविश के साथ उनकी नजदीकियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

वीडियो में क्या कहा महविश ने

इस मंदिर में पहुंचते ही धनवान हो जाते हैं भक्त, जानें कहां है मौजूद और क्या है इसके पीछे का रहस्य?

Chahal Relationship

दरअसल, महविश ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। महविश ने कहा,”तुम्हें मोटे लोग अच्छे लगते हैं तो उन्हें डेट करो। जिनको पतले लोग अच्छे लगते हैं तो उनको डेट करो। लंबा, छोटा, अंग्रेजी बोलने वाला, हिंदी बोलने वाला, अमीर या गरीब – जो जैसा पसंद हो, वैसा पार्टनर चुनो। लेकिन अपनी पसंद के बाहर किसी को रिलेशनशिप में लाकर उसे नीचा मत दिखाओ। अपने पार्टनर की तुलना किसी और से मत करो।”

देसी इलाज का बादशाह है इस हरे पत्ते का पाउडर, 500 तक पहुंचे शुगर का भी होगा सफाया, बीमारियों को बूंद-बूंद से लेगा छान!

चहल ने वीडियो किया लाइक

महविश की इस बेबाक राय पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान तब खींचा गया जब इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने भी लाइक किया। चहल के इस रिएक्शन के बाद कयासों का दौर तेज हो गया है। फैंस का कहना है कि महविश का यह मैसेज धनश्री के लिए ही था। हालांकि, महविश पहले भी यह साफ कर चुकी हैं कि वो और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

Users ने किया मजेदार कमेंट्स

महविश की इस रील पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “धनश्री के लिए ये इशारा है क्या?” तो दूसरे ने लिखा, “अब मामला दिलचस्प हो गया है!” चहल के लाइक के बाद इस चर्चा ने और भी तूल पकड़ लिया है। अब देखना ये होगा कि चहल और महविश इस पूरे मामले पर खुलकर कोई बयान देते हैं या फिर फैंस को अटकलों के साथ ही छोड़ देते हैं।

Tags:

Relationshiprj mahvashyuzvendra chahal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue