संबंधित खबरें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
'महिलाओं की अरमान मलिक' हुई वायरल, दो पतियों संग कैसे खुश रहती है? वीडियो में दिए सारे सवालों के जवाब
India News (इंडिया न्यूज़), Untold Story Of Bollywood Heroine, दिल्ली: बॉलीवुड में हीरो हीरोइन के बच्चों का आना तो आम बात है लेकिन कपूर खानदान की बेटियों को इस बात की अनुमति नहीं थी पर रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने इस नियम को तोड़ते हुए छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया। करिश्मा को सबसे पहले 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी में देखा गया था। कपूर खानदान की बेटी होने के वजह से उन्हें बॉलीवुड में एंट्री तो काफी आसानी से मिल गई। वही अपने अभिनय से करिश्मा ने साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड में लंबे समय तक टिकने के लिए आई हैं।
करिश्मा ने कई सालों तक बॉलीवुड में हिट फिल्में दी, जिसमें जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, कुली नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी हिट फिल्में शामिल थी। वहीं दर्शकों ने करिश्मा के साथ गोविंदा और अजय देवगन की जोड़ी को काफी पसंद किया लेकिन करिश्मा वह स्टारडम हासिल नहीं कर पाई तो जूही चावला और माधुरी दीक्षित ने हासिल किया था।
यह जान कर अपकों हैरानी होगी की करिश्मा ने अपने करियर में काफी लंबे समय तक किसी भी खान के साथ काम नहीं किया था। उसके बाद जब उन्होंने राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान के साथ काम किया तो उसके बाद से उनके सितारे बुलंदियों को छूने लगे। उसके बाद 48 साल की करिश्मा ने अगले ही साल शाहरुख खान के साथ दिल तो पागल है में काम लिया, इस 1997 में आई फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके बावजूद भी दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया। इसके बाद उनकी खान के साथ काम करने का सिलसिला आगे बढ़ता रहा, इसके बाद सलमान खान के साथ उन्होंने जुड़वा, गोविंदा के साथ हीरो नंबर 1 में काम करने के बाद वह बॉलीवुड की हीरोइन नंबर 1 बन चुकी थी। वही अभी के बाद करे तो करिश्मा आज भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में शिरकत करती हैं।
करिश्मा कपूर जल्द ही मर्डर मुबारक में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, उन्हें वेब शो ब्राउन में चैलेंजिंग रोल भी प्ले किया हैं।
करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन राजीव कपूर से 2003 में शादी रचाई थी। जिसके बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। कपल के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम समायरा और बेटी का नाम कियार कपूर है। वही बता दे कि कपल का 2016 में तलाक हो गया था और बच्चों की कस्टडी करिश्मा के पास है। तलाक के बाद से ही करिश्मा ने अपने फिल्मी काम को दोबारा शुरू करने की ठान ली हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.