India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss Contract, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी आए दिन अपने अलग अलग फैसलों से सभी को चुका रहा है। ऐसे में बिग बॉस से साइरस ब्रोचा बाहर हो चुके है। बता दें की साइरस डायबिटिक है जिस वजह से उनकी खराब तबियत को देखते हुए उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। लेकिन इससे पहले साइरस की सलमान खान से बेहेस भी हो गई थी। साइरस का कहना था की वह इस शो को तीन हफ्ते का सनझकर आए थे, लेकिन अब वह घर के अदंर नहीं रह पा रहें है। उनका कहना है की घर में उनकी डाइट फॉलो नहीं हो रही है जिससे उनका डायबिटीज बॉर्डर लाइन पर आ गया है। जिस वजह से वह शो को छोड़ना चाहते हैं।
वहीं अगर आपको बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट के बारें में बताए तो इसमें प्रोडक्शन और चैनल की बताई गई टाइमिग तक बिग बॉस के घर में ही रहना होता है। कंटेस्टेंट को खुद की मर्जी से घर के बाहर जाने की अनुमति नहीं हैं। इतना ही नहीं अगर कोई कंटेस्टेंट कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ते हुए घर से बाहर जाते हैं, तो उसे 2 करोड़ तक की पेनल्टी देनी होगी। इसके सैथ ही बिग बॉस में मिलने वाली फेस पर भी उसका असर होगा। वहीं बता दें की बिग बॉस के इतिहास में साइरस के अलावा भी कई कंटेस्टेंट्स ऐसे थे जो शो को छोड़ना चाहते थे, लेकिन इस कॉन्ट्रैक्ट के चलते उन्हें वापस आना पड़ा था।
बात करें उनकी जिन्होंने बिग बॉस का घर छोड़ दिया था तो इस में कुशाल टंडन और गौहर खान का नाम शामिल है, यह तक की राहुल महाजन, राजा चौधरी, आशुतोष और झुल्फी ने बिग बॉस की दीवार फांदकर जाने की कोशिश भी की थी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के चलते सभी को बिग बॉस के घर में फिर एक बार एंट्री करनी पड़ी थी।
कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से लिखा गया समय खत्म होने के बाद अगर इस डॉक्यूमेंट में एक्सटेंशन का जिक्र नहीं है, तो कंटेस्टेंट्स शो छोड़ सकते हैं। इसमें एजाज खान, साजिद खान और अब्दु रोजिक ने उनकी प्रायर कमिटमेंट के चलते शो को एक्सटेंशन से पहले अलविदा कहा दिया था।
वहीं अगर किसी कंटेस्टेंट्स की तबियत खराब हो जाए, टास्क के दौरान उन्हें गंभीर चोट आए, तब कंटेस्टेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट से राहत दे दी जाती है। वहीं बिग बॉस मराठी के दौरान तेजस्वी लोणारी वहीं बिग बॉस हिंदी में देवोलीना भट्टाचार्य, अफसाना खान, विकास गुप्ता को उनकी सेहत से जुड़ी समस्या की वजह से शो छोड़ना पड़ा था।
बता दें की शो में कंटेस्टेंट्स को अपनी मर्जी से शो छोड़ने की अनुमति नहीं होती लेकिन घर के साथी कंटेस्टेंट्स या सेट की प्रॉपर्टी का नुकसान पहुंचाने पर दोषी कंटेस्टेंट को शो से बाहर निकालने का अधिकार बिग बॉस को होता है।
बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट में चैनल की प्रमोशन एक्टिविटी, इंटरव्यूज, प्रोमो शूट में शामिल होने का नियम भी शामिल होता है। बता दें की किसी भी कंटेस्टेंट्स को चैनल की इजाजत से पहले मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होता।
इसके साथ ही बिग बॉस में आने से पहले और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट भी देना होता है।
ये भी पढे़: अभिनेता-गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी खराब शादी के हर राज से उठाया पर्दा, कहा “शादी अपमान से टूटती है”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.