Hindi News / Trending / Deepikas Pictures With Her Fans Went Viral Deepika Is Full Of Praise On Social Media

Deepika Padukone: दीपिका की फैंस संग तस्वीरें हुई वायरल, दीपिका की फैंस संग तस्वीरें हुई वायरल, सोशल मीडिया पर दीपिका की भर भरकर तारिफ

इंडिया न्यूज़ (Deepika Padukone):  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। ऐसे में भूटान के ट्रिप से भी दीपिका की कुछ तस्वीरें अब वायरल होने लगी है। जिनमें उनका नो […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (Deepika Padukone):  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका पादुकोण की हर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। ऐसे में भूटान के ट्रिप से भी दीपिका की कुछ तस्वीरें अब वायरल होने लगी है। जिनमें उनका नो मेकअप लोग भी नजर आ रहा है। इन फोटोस में वह अपने फैंस के साथ नजर तस्वीरें लेते हुए देखी जा सकती है और फैंस भी उनके साथ तस्वीरें खिंचवा कर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फैंस के साथ दीपिका की तस्वीर

एक फैंन ने दीपिका के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की यह तस्वीर टाइगर्स नेस्ट मोनेस्ट्री भूटान से शेयर की थी। जिसमें दीपिका ने फैंन के कंधे पर हाथ रखा हुए था और वह दोनो सेल्फी लेते हुए नजर आ रही थी। इस तस्वीर में दीपिका ने ब्लैक आउटफिट पहना था और उनके चेहरे पर बहुत कम मेकअप नजर आ रहा था। वही फैन ने कैप्शन में लिखा कि दीपिका बहुत स्वीट है और फैंन ने दीपिका की काफी तारीफ की।

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

Deepika Padukone fan

Preview

भूटान की कैपेसिटी शेयर की गई तस्वीरें

इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भूटान के एक कैफ से भी शेयर की गई। जिसके अंदर दीपिका कैफे के लोगों के साथ दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “नेफग हैरिटेज की जर्नी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, हमें आपकी और आपकी फैमिली की सेवा करके बहुत खुशी हुई” इन तस्वीरों में दीपिका ने वाइट आउटफिट पहना था और भूरे रंग के चश्मे लगाए थे।

Preview

दीपिका की फिल्में

Hrithik se panga mehenga padega Prabhas ko': As Project K makers announce release date, netizens compare it with Fighter

जैसा कि आपको पता ही है कि दीपिका की आखिरी फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कैसे धमाल मचाया था। ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दें की दीपिका जल्दी रितिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा ‘द इंटर्न’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में भी दीपिका को हिस्सा बनाया गया हैं।

 

ये भी पढ़े: ‘जरा हटके जरा बच के’ में साथ नजर आएंगे विक्की और सारा, इस साल के अंत तक फिल्म हो सकती है रिलीज

Tags:

BhutanBollywood NewsDeepika PadukoneEntertainmentPathanPrabhasShah Rukh Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue