India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ सालों से दिल्ली मेट्रो मनोरंजन का अड्डा बना हुआ है। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इंटरटेन करने के साथ कभी-कभी अपनी सीमाएं भी लांघ जाते हैं और लोगों को असहज कर देते हैं। हालांकि अब दिल्ली मेट्रो से ऐसे वायरल वीडियो देखने की आदत सी हो गई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए लड़ रही हैं। दोनों में जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है।
यह वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन के महिला कोच का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच में भीड़ लगी हुई है, जिसमें एक लड़की सीट पर बची थोड़ी सी जगह पर बैठने की कोशिश कर रही है, लेकिन उस सीट पर पहले से बैठी एक अन्य लड़की उसे बैठने से रोकती है. जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है और देखते ही देखते दोनों के बीच लात-घूंसे बरसने लगते हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सीट पर बैठी महिला लड़की के बाल खींच रही है और कह रही है कि “क्या तुमने मेरी गोद में बैठने से पहले मुझसे पूछा था?” जिसके बाद वहां मौजूद लोग दोनों के बीच बीच-बचाव करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
Delhi Metro Viral Video
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही देखने को मिलता है। दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि काफी समय हो गया झगड़ा देखे हुए। मजे लेने के साथ ही कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है कि ऐसी घटनाएं दिल्ली मेट्रो की छवि खराब करती हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Platypus_10 नाम के हैंडल से शेयर किया गया। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के ऐसे कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
भारतीय टीम में खिलाड़ी के अलावा, बड़े सरकारी अफसर हैं युजवेंद्र चहल, हर महीना उठाते हैं इतनी इनकम?