Hindi News / Trending / Diljit Shares Romantic Picture Praises While Wishing Birthday

Dalljiet Kaur Romantic Post: दलजीत ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बर्थडे विश करते हुए की तारीफ

India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur Romantic Post, दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने 18 मार्च को निखिल पटेल के साथ शादी रचाई है और उनके साथ अब वह केन्या शिफ्ट हो चुके हैं। वही अपने पति निखिल के साथ […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur Romantic Post, दिल्लीटीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने 18 मार्च को निखिल पटेल के साथ शादी रचाई है और उनके साथ अब वह केन्या शिफ्ट हो चुके हैं। वही अपने पति निखिल के साथ शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करते हुए वे तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। ऐसे ही बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पति को बर्थडे विश किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

पति पर लुटाया दलजीत ने प्यार

बता दें कि दलजीत ने पोस्ट करते हुए उसमें लिखा, ‘कोई भी शब्द ये डिफाइन नहीं कर सकता कि मैं आपके लिए क्या चाहती हूं निक, आप असली शेर हो…आप अमेजिंग फादर हो…आप अमेजिंग पति हो, आप रियल फैमिली मैन हो, हैप्पी बर्थडे निक, मुझे प्यार में दोबारा विश्वास दिलाने के लिए थैंक्यू, आप जैसे हो वैसे होने के लिए थैंक्यू, आपको सारी खुशियां मिलें हैप्पी बर्थडे हनी’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने की वीडियो भी शेयर की इसमें वह पति के साथ ड्राइविंग को एंजॉय करते हुए देखी जा सकती हैं। वहीं आगे वीडियो में दिखाया जाता है कि दलजीत और निखिल फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं।

झेलम तो कुछ नहीं… भारत ने छोड़ा पानी तो डूब जाएगा आधा पाकिस्तान? इन नदियों में आयेगी भयंकर बाढ़

Dalljiet Kaur Romantic Post

एक्ट्रेस की है दूसरी शादी

इसके साथ ही बता दे कि दलजीत कौर की निखिल के साथ यह दूसरी शादी है। पहली शादी एक्ट्रेस ने एक्टर शालीन भनोट से की थी। शादी से उनको एक बेटा भी हुआ था। दलजीत शालीन की शादी बहुत दिक्कतों से भरी हुई थी। जिसमें घरेलू हिंसा तक का आरोप लगाया गया था। शालीन से तलाक लेने के बाद दलजीत ने निखिल से शादी रचा ली और और उनके साथ केन्या शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं कुछ समय पहले वे इंडिया विजिट करने आई थी।

 

ये भी पढ़े: इमरान खान करने वाले है सिल्वर स्क्रीन पर वापसी, फैंस से किया स्टार ने प्रॉमिस

Tags:

Dalljiet Kaurnikhil patelshalin bhanotदलजीत कौर
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue