ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Don 3: डॉन का नया चेहरा आया सामने, अगस्त में पहला प्रोमो होगा रिलीज

Don 3: डॉन का नया चेहरा आया सामने, अगस्त में पहला प्रोमो होगा रिलीज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 7, 2023, 9:20 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Don 3: डॉन का नया चेहरा आया सामने, अगस्त में पहला प्रोमो होगा रिलीज

Don 3

India News (इंडिया न्यूज़), Don 3, दिल्ली: शाहरुख की हर फिल्म फैंस के लिए खास ही होती है। उनमें से एक है डॉन जिसका अपना अलग ही फैंन बेस है। फिल्म में अमिताभ से लेकर शाहरुख तक को फैंस ने अपनाया है। वहीं अब इस गैंगस्टर फिल्म का एक और बार दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है। लेकिन जानने वाली बात यह है की इस बार दर्शको को एक नया डॉन पर्दे पर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बता दें की मीडिया से मिली रिपोर्ट में कहा गया है की इस बार शाहरुख डॉन फिल्म का हिस्सा नहीं होगे।

क्या नए डॉन बनेंगे रणवीर सिंह

बता दें की इस बार डॉन कौन बनेंगा इस बात के कायस लगातार लगाए जा रहें है, लेकिन दर्शकों के सामने अभी तक कोई नाम साफ नहीं हुआ है। लेकिन अब खबरें आ रही है की आज के एक्टर्स मे से नए डॉन को चुन लिया गया हैं। कहां जा रहा है की डॉन फिल्म में इस बार दर्शक रणवीर सिंह क डॉन के अवतार में देख सकते है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रणवीर ने फिल्म की अनाउसमेट के लिए प्रोमो भी शूट कर लिया है। इसके साथ ही यह भी कहां जा रहा था की डॉन का ऐलान रणवीर के जन्मदिन यानी की 6 जुलाई को किया जाएगा लेकिन अब इस पोस्टपोन कर दिया गया है।

जन्मदिन पर होने वाला था प्रोमो रिलीज

सूत्रों के हवाले से पता चला था कि रणवीर अपने बर्थडे के दिन डॉन का प्रोमो रिलीज करने वाले थे इस लिए एक्टर ने दो दिन पहले ही अपना फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज कर दिया था। जिससे की बर्थडे पर डॉन का प्रोमो रिलीज किया जा सके लेकिन कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

अगस्त में लॉन्च हो सकता है डॉन-3 का प्रोमो

इसके साथ ही बात दें की प्रोमो को अगस्त में रिलीज करने की तैयार कि जा रही है लेकिन उससे पहले फिल्म के प्रोमो को कई दिग्गज लोगो को भी दिखाय गया। जिससे की स जिससे की सभी का फीडबैक लिया जा सकें। जिसके सिए बताया जा रहा है की सभी को फिल्म को प्रोमो और रणवीर का लुक काफी पंसद आया है। इसके साथ ही अब सब कुछ रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता पर निरभर करता है क्योकि फिल्म की सफलता के बाद ही डॉन की रिलीज डेट को डिसाइड किया जाएगा।

इसके साथ ही बात दें की एक बार फिर रणवीर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा में नजर आन वाले है। बैजू बावरा की शूटिंग हाल ही में रणवीर ने शुरू की है। जिसकी शूटिंग के खतम होने के बाद ही वह डॉन की शूटिंग शुरु करेंगे।

 

ये भी पढ़े: मलाइका के पापा की तबीयत हुई खराब, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

Tags:

BollywoodBollywood NewsdonDon 3Farhan AkhtarRanveer Singhफरहान अख्तरबॉलीवुडरणवीर सिंह

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT