संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Don 3, दिल्ली: शाहरुख की हर फिल्म फैंस के लिए खास ही होती है। उनमें से एक है डॉन जिसका अपना अलग ही फैंन बेस है। फिल्म में अमिताभ से लेकर शाहरुख तक को फैंस ने अपनाया है। वहीं अब इस गैंगस्टर फिल्म का एक और बार दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है। लेकिन जानने वाली बात यह है की इस बार दर्शको को एक नया डॉन पर्दे पर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बता दें की मीडिया से मिली रिपोर्ट में कहा गया है की इस बार शाहरुख डॉन फिल्म का हिस्सा नहीं होगे।
बता दें की इस बार डॉन कौन बनेंगा इस बात के कायस लगातार लगाए जा रहें है, लेकिन दर्शकों के सामने अभी तक कोई नाम साफ नहीं हुआ है। लेकिन अब खबरें आ रही है की आज के एक्टर्स मे से नए डॉन को चुन लिया गया हैं। कहां जा रहा है की डॉन फिल्म में इस बार दर्शक रणवीर सिंह क डॉन के अवतार में देख सकते है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रणवीर ने फिल्म की अनाउसमेट के लिए प्रोमो भी शूट कर लिया है। इसके साथ ही यह भी कहां जा रहा था की डॉन का ऐलान रणवीर के जन्मदिन यानी की 6 जुलाई को किया जाएगा लेकिन अब इस पोस्टपोन कर दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से पता चला था कि रणवीर अपने बर्थडे के दिन डॉन का प्रोमो रिलीज करने वाले थे इस लिए एक्टर ने दो दिन पहले ही अपना फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज कर दिया था। जिससे की बर्थडे पर डॉन का प्रोमो रिलीज किया जा सके लेकिन कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
इसके साथ ही बात दें की प्रोमो को अगस्त में रिलीज करने की तैयार कि जा रही है लेकिन उससे पहले फिल्म के प्रोमो को कई दिग्गज लोगो को भी दिखाय गया। जिससे की स जिससे की सभी का फीडबैक लिया जा सकें। जिसके सिए बताया जा रहा है की सभी को फिल्म को प्रोमो और रणवीर का लुक काफी पंसद आया है। इसके साथ ही अब सब कुछ रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता पर निरभर करता है क्योकि फिल्म की सफलता के बाद ही डॉन की रिलीज डेट को डिसाइड किया जाएगा।
इसके साथ ही बात दें की एक बार फिर रणवीर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा में नजर आन वाले है। बैजू बावरा की शूटिंग हाल ही में रणवीर ने शुरू की है। जिसकी शूटिंग के खतम होने के बाद ही वह डॉन की शूटिंग शुरु करेंगे।
Breaking: Ranveer Singh And Alia Bhatt To Star In Bhansali’s Baiju Bawra!https://t.co/ckaKNEtIcZ#BaijuBawra #RanveerSingh #AliaBhatt @RanveerOfficial @aliaa08 #SanjayLeelaBhansali pic.twitter.com/fZd4KKqRGD
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) July 6, 2023
ये भी पढ़े: मलाइका के पापा की तबीयत हुई खराब, हॉस्पिटल में हुए एडमिट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.