संबंधित खबरें
160000 साल बाद कुदरत का अनोखा चमत्कार, धरती पर दिखेंगे 'दो सूरज', जानिए कब और कैसे नजर आएगा यह अद्भुत नजारा
Viral Video: पुलिस ने पहले बचाई जान, फिर कर डाली सुताई, मरने गए शख्स को हुआ जिंदा रहने पर अफसोस
पृथ्वी पर दिखने वाले है 2 सूरज…160000 साल बाद बन रहा ऐसा चमत्कारी संयोग, जानें किस तारीख को दिखेगा ये अजूबा?
दुनिया भर में क्यों बढ़ रहे हैं 'साइलेंट' एयरपोर्ट? जानिए क्या होती है इनकी खासियत, कितनी है भारत में तादात?
13 घंटे की लम्बी सर्जरी…19 साल के इस युवक के सीने में कैसे धड़क रहा 25 साल के शख्स का दिल, जानें क्या है मांझरा!
ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था मुस्लिम शख्स, योगी के सिंघमों ने लिया अपनी गिरफ्त में, अब देंगे ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
India News (इंडिया न्यूज), Bus Driver Heart Attack Viral Video : हाल के दिनों में देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को हार्ट अटैक आने के कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। अब इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक ऐसा ही हार्ट अटैक का वीडियो सामने आया है, जो काफी खौफनाक है। दरअसल, बेंगलुरु में एक BMTC बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। डरावनी बात यह है कि जिस वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक आया, उस वक्त बस में यात्री मौजूद थे। हार्ट अटैक आने की वजह से ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो देता है। जिसकी वजह से बस में बैठे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है। यह सब बस में लगे कैमरे में कैद हो जाता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेंगलुरु में हुई यह घटना 6 नवंबर की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। बस अपने रूट नेलमंगला से दासनपुरा जा रही थी। बस ड्राइवर का नाम किरण कुमार बताया जा रहा है और उसकी उम्र 40 साल है। हार्ट अटैक के बाद जैसे ही उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया, बस दूसरी BMTC बस से टकरा गई। बस चालक को हार्ट अटैक आने का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया।
हार्ट अटैक के कारण बस चालक किरण कुमार बस पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद बस इधर-उधर भागने लगी। लेकिन बस में मौजूद कंडक्टर ओबलेश ने समय रहते बस पर नियंत्रण कर लिया और बस को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। कंडक्टर ओबलेश कुमार ने चालक किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
बस को रोकने के बाद चालक किरण कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया था। वहीं कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। BMTC ने मृतक चालक किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सहायता राशि और मुआवजा देने की बात कही है।
दिवाली के मौके पर 6 घंटे काम करने पर डिलीवरी बॉय ने कितने कमाए? वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.