Hindi News / Trending / Driver Got A Heart Attack In A Moving Bus The Bus Went Out Of Control You Will Be Surprised To See What Happened After That

Viral Video:चालती बस में अचानक हार्ट अटैक से मर गया ड्राइवर, चीखने लगे यात्री, भयानक Video के बीच में आया 'भगवान का रूप'

सोशल मीडिया पर लोगों को हार्ट अटैक आने के कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। अब इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक ऐसा ही हार्ट अटैक का वीडियो सामने आया है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bus Driver Heart Attack Viral Video : हाल के दिनों में देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को हार्ट अटैक आने के कई वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। अब इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक ऐसा ही हार्ट अटैक का वीडियो सामने आया है, जो काफी खौफनाक है। दरअसल, बेंगलुरु में एक BMTC बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। डरावनी बात यह है कि जिस वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक आया, उस वक्त बस में यात्री मौजूद थे। हार्ट अटैक आने की वजह से ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो देता है। जिसकी वजह से बस में बैठे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है। यह सब बस में लगे कैमरे में कैद हो जाता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

बेंगलुरु में हुई यह घटना 6 नवंबर की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। बस अपने रूट नेलमंगला से दासनपुरा जा रही थी। बस ड्राइवर का नाम किरण कुमार बताया जा रहा है और उसकी उम्र 40 साल है। हार्ट अटैक के बाद जैसे ही उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया, बस दूसरी BMTC बस से टकरा गई। बस चालक को हार्ट अटैक आने का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया।

चलती ट्रेन में कु्ते को चढ़ाने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी हो गया बड़ा हादसा, Video देख लग जाएगा झटका

Viral Video : बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
(Representative Image)

कंडक्टर की सूझबूझ से बची जान

हार्ट अटैक के कारण बस चालक किरण कुमार बस पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद बस इधर-उधर भागने लगी। लेकिन बस में मौजूद कंडक्टर ओबलेश ने समय रहते बस पर नियंत्रण कर लिया और बस को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। कंडक्टर ओबलेश कुमार ने चालक किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

मंदिर में मुस्लिम युवती ने हिंदु लड़के से रचा ली शादी, इस वजह से अपनाया सनातन धर्म, फेरे लेते ही बोल डाली ये बात!

चालक की जान नहीं बच सकी

बस को रोकने के बाद चालक किरण कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया था। वहीं कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। BMTC ने मृतक चालक किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सहायता राशि और मुआवजा देने की बात कही है।

दिवाली के मौके पर 6 घंटे काम करने पर डिलीवरी बॉय ने कितने कमाए? वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें

Tags:

bus driverHeart attackIndia newsindianewslatest india newsTrending Videoviral Videoइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue