संबंधित खबरें
एक ऐसा अनोखा शहर जहां आज तक नहीं बजा 12! कितनी भी कर लेंगे कोशिश सही जवाब नहीं जान पाएंगे आप
'हिन्दी में बोलो, बांग्लादेश में नहीं हो', कोलकाता मेट्रो में दो महिलाओं में मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल, एक दूसरे की जमकर की कुटाई!
'नहा-धोकर बन जा राजा!' महिला ने कोबरा को बच्चे की तरह यूं नहलाया, बारी का इंतजार करते रहे 2 सांप, वीडियो देख कांप जाएंगे आप
शादी के बाद बीवी को घुमाने कतर ले गया, फिर कर ली शेख के साथ ये डील, भारत लौटकर पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां
2025 में इस नाम वाले लोगों पर होगी पैसों की बरसात, बाबा वेंगा ने कर दी बड़ी ये भविष्यवाणी, इन 5 राशियों के लिए खुलेगा किस्मत का दरवाजा
इस मुस्लिम शासक ने मस्जिदों को शिक्षा का केंद्र…संस्कृत ग्रंथों का फारसी में करवाया अनुवाद, फिर भी हिंदुओं से करता था नफरत, मां थीं हिंदू सुनार
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Asha Bhosle, दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन गायिका आशा भोसले को सुरों की मल्लिका के नाम से भी जाना जाता है। आशा जी का जन्म 8 सितंबर 1933 के दिन महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। इसके साथ ही बता दें कि उनका जन्म दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था। इस नाते वह लता मंगेशकर की छोटी बहन है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आशा जी के जिंदगी से जोड़ा एक किस्सा बताएगें। बता दें कि गीतों से सभी का जिल जीतने वाली आशा ने अपने दिल के मामले में परिवार वालों से पंगा ले लिया था।
आशा भोसले ने बचपन से ही गाना शुरु कर दिया था। इसलिए महस 10 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत से अपना नाता जोड़ लिया। इसके साथ ही बता दें कि फिल्मों के लिए उनका पहला गाना फिल्म चुनरिया में गाया गया था। वहीं आशा जी के बारें में दावा किया जाता है कि वह अब तक 20 भाषाओं में 16 हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग करने वालों में उनका गाना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। आशा जी हिंदी के अलावा बंगाली, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, भोजपुरी, तमिल, अंग्रेजी और रूसी जैसी भाषाओं में गानें गा चुकी है।
आशा जी के किस्सों में यह बात सबसे ज्यादा मशहूर है कि उन्होंने अपने प्यार के खातिर परिवार से भी पंगा लेने में गुरेज नहीं की थी। किस्से के बारें में बताए तो आशा उस समय महज 16 साल की थी। उस दौरान आशा अपनी बहन लता मंगेशकर के निजी सचिव गणपत राव के इश्क में खो गई थी। इस प्यार के समय गणपत राव 31 साल के थे। लेकिन प्यार में पागल आशा ने उम्र को ना देख कर वह लता मंगेशकर आर अपने पूरे परिवार के खिलाफ भी चली गई।
आशा ने सब के खिलाफ जा कर अपने प्यार गणपत से शादी कर ली। वहीं शादी के कुछ समय बाद उनके तीन बच्चे भी हो गए। लेकिन इतना करने के बावजूद भी वह अपने ससुराल वालों की नजर में बहू का र्दजा हासिल नही कर सकीं। जिसकी वजह से उनको काफी प्रताड़ित भी किया गया। आशा के साथ मारपीट की गई थी और उनको तीनों बच्चों के साथ घर से भी निकाल दिया गया था। जिसके बाद आशा अपने तीनों बच्चों के साथ मायके आ गई थी।
पहली बार प्यार में हारने के बाद आशा की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी और इस बार यह प्यार राहुल देव बर्मन यानी पंचम दा के खूप में उनकी दुनिया में आया। दोनों ने फिल्म मंजिल में पहली बार एक दूसरे के साथ काम किया और अपनी जिंदगी की असली मंजिल तय कर ली। दोनों की करिबिया बढ़ने लगी और साल 1980 में उन्होंने शादी रचा ली। इस शादी में भी आशा ने उम्र को नहीं देखा और छह साल छोटे पंचम दा से शादी की।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.