Hindi News / Trending / Dunki Mistake Big Mistake Found In The Teaser Of Dunki User Said How Can There Be A Mistake In Shahrukhs Film Shah Rukh Khan Deepika Padukone Taapsee Pannu Dia Mirza Dharmendra Boman Ira

Dunki Mistake:डंकी के टीजर में मिली बड़ी मिस्टेक, यूजर ने कहा 'शाहरुख की फिल्म में गलती कैसे'

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Mistake, दिल्ली: शाहरुख ने हर महीने में अपना 58वां जन्मदिन बेहतरीन तरीके से मनाया। इस खास दिन पर किंग खान ने अपनी फैंस को तोहफे में डंकी का टीज़र भी दिखाया साथ ही अपनी फिल्म जवान को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज करवाया, लेकिन अब लोगों को डंकी की टीचर में कोई […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Mistake, दिल्ली: शाहरुख ने हर महीने में अपना 58वां जन्मदिन बेहतरीन तरीके से मनाया। इस खास दिन पर किंग खान ने अपनी फैंस को तोहफे में डंकी का टीज़र भी दिखाया साथ ही अपनी फिल्म जवान को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज करवाया, लेकिन अब लोगों को डंकी की टीचर में कोई चीज खटक रही है। जिसको लेकर लगता फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डंकी की टीचर में निकली गलती

बता दे कि जब से डेकी का टीजर रिलीज हुआ है। चारों तरफ ऐसी की चर्चा चल रही है, लेकिन ऐसी भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय कुछ अलग हो गया है। जहां टीजर में एक बड़ी गलती को पकड़ लिया गया है।

शेर या कोबरा नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है यह पिद्दी भर का जीव, हर साल लेता है लाखों लोगों की जान

Dunki Mistake

एडिटर की गलती पर भड़के यूजर्स

फिल्म के बारे में बताएं तो टीचर के एक सीन में शाहरुख खान कई सारे पंजाबी लोगों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके बगल में खड़ा एक शख्स इंग्लैंड का झंडा पकड़े डांस करता नजर आ सकता है। वहीं वह व्यक्ति अचानक से गायब हो जाता है। जिस देखने के बाद हर कोई हैरान है।

टीचर के बाद फिल्म का बना मजाक

इस गलती को जब से सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पकड़ा गया है। तब से ही फिल्म का चारों तरफ मजाक बनाया जा रहा है। लोग अब इस ब्लेंडर को फिल्म के एडिटर की गलती बता रहे हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने क्लिप को शेयर करते हुए लिखा एडिटिंग मिस्टेक और उसके साथ ही हंसने वाले इमोजी भी लगाया।

यह है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो डंकी में चार दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। जो इंग्लिश जाने का सपना देखते हैं। वह अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी कि शाहरुख खान की कंधों पर होता है। बता दे की फिल्म के अंदर शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह को मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही विक्की कौशल और काजोल का कैमियो भी फिल्म में देखा जाएगा।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Bollywood NewsDunkiIndia newsIndia News EntertainmentNews in HindiRajkumar HiraniShah Rukh Khanशाहरुख खान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue