India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dunki Special Screening, दिल्ली: सिनेमाघर में लगातार शाहरुख खान की फिल्म डंकी धमाल मचा रही है। फैंस को फिल्म काफी पसंद आई। जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा जा सकता है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई है। जो एक फैमिली एंटरटेनमेंट है। वही आज फिल्म के लिए ऐतिहासिक पल है। जिसका कोई भी सितारा इंतजार करेगा।
फिल्म की सक्सेस को देखते हुए आज शाहरुख खान की फिल्म को राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग का मौका मिला है। जी हां राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में अपना जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Dunki Special Screening
View this post on Instagram
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म ने 29.02 करोड़ की ओपनिंग की थी। उसके दूसरे दिन फिल्म 20.5 करोड़ की कमाई कर पाई और तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन पूरा किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म कुल कलेक्शन 75.32 करोड़ का कर चुकी है। बता दे कि शाहरुख की फिल्म डंकी प्रभास की फिल्म सालार के साथ क्लास हुई थी। डंकी को 21 दिसंबर को रिलीज किया गया था। वहीं सालार को 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।
आखिर में बता दे कि शाहरुख खान के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर एवं भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस जिओ स्टूडियो रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। जिसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था।
ये भी पढे़: