Hindi News / Trending / Dunkis First Song Lutt Putt Gaya Will Be Released On This Day Shah Rukh Khan Shared The Poster

Lutt Putt Gaya Song: इस दिन रिलीज होगा Dunki का पहला गाना 'लुट-पुट गया', SRK ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki: Drop 2 First Song Lutt Putt Gaya: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने और बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने की पक्की […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki: Drop 2 First Song Lutt Putt Gaya: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने और बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने की पक्की तैयारी कर चुके हैं। ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद अब वो जल्द ही फिल्म ‘डंकी’ के साथ दर्शकों के बीच लौट रहें हैं। इस फिल्म से एक झलक तो फैंस शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर पहले ही देख चुके हैं। अब राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी: ड्राप 2’ (Dunki: Drop 2) से फिल्म का पहला गाना जल्द ही ऑडियंस के सामने आने वाला है, जिसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में शेयर की है।

इस दिन रिलीज होगा ‘डंकी: ड्राप 2’ का पहला गाना

आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की जब पहली झलक सामने आई थी, तो मेकर्स ने इसे ‘ड्राप-1’ लिखा था। अब इस फिल्म के पहले गाने के साथ दूसरी झलक दर्शकों के सामने आने वाली है। शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’ (Lutt Putt Gaya) कल यानी कि 22 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर शेयर की।

कौन था वो हिन्दू राजा जिसने ताजमहल की खूबसूरती को कर दिया था बर्बाद? डाली थी ऐसी बदबूदार चीज, सुनकर खौल जाएगा खून!

Dunki: Drop 2 First Song Lutt Putt Gaya

शाहरुख खान ने गाने का पोस्टर शेयर कर दी ये जानकारी

इस गाने के पोस्टर के साथ उन्होंने इस सॉन्ग की चंद लाइनें भी शेयर की है। शाहरुख खान ने लिखा, “तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा, तेरे इश्क में गोतेह खाऊंगा, मैं तो गया, लुट पुट गया। प्यार के इस सफर ‘डंकी’ को सिर्फ 30 दिन रह गए हैं।” हालांकि, ये गाना कितने बजे आएगा, इसके लिए अपनी बेसब्री आपको बनाकर रखनी होगी। शाहरुख खान-तापसी पन्नू की फिल्म का ये पहला गाना रोमांटिक ट्रैक है।

सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी ‘डंकी’

बता दें कि राजकुमार हिरानी के साथ तो शाहरुख खान की ये पहली साझेदारी है ही, लेकिन इसके अलावा विक्की कौशल और तापसी पन्नू के साथ भी किंग खान पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगे। ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘सालार’ से टक्कर लेने के लिए तैयार है।

 

Read Also:

Tags:

"SRKRajkumar HiraniSalaar Vs DunkiShah Rukh KhanTaapsee PannuVicky Kaushal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue