Hindi News / Trending / Elon Musk Spacex Mission

Elon Musk SpaceX Mission: अब आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष की यात्रा

अब स्पेस में जाने के लिए एस्ट्रोनॉट बनना जरूरी नहीं इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: Elon Musk SpaceX Mission: अब आम लोग भी अंतरिक्ष की यात्रा पर जा सकते हैं। दुनियाभर के सांइटिस्ट अंतरिक्ष को आम आदमी की पहुंच तक लाने के लिए प्रयत्नशाील हैं। इसी कड़ी में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स नया प्रयोग करने […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

अब स्पेस में जाने के लिए एस्ट्रोनॉट बनना जरूरी नहीं
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Elon Musk SpaceX Mission: अब आम लोग भी अंतरिक्ष की यात्रा पर जा सकते हैं। दुनियाभर के सांइटिस्ट अंतरिक्ष को आम आदमी की पहुंच तक लाने के लिए प्रयत्नशाील हैं। इसी कड़ी में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स नया प्रयोग करने जा रही है जो इतिहास में अपनी अलग जगह बनाएगा। सूत्रों के अनुसार  15 सितंबर को एलन मस्क की कंपनी SpaceX पहले आल-सिविलियन क्रू को स्पेस में भेज रही है। इंस्पिरेशन 4 नाम के मिशन में 4 लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे। हैरानी की बात यह है कि ये सभी आम लोग हैं। इन सब लोगों कोई भी एस्ट्रोनॉट नहीं है।  फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से 15 सितंबर कोे यह स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी ने लॉन्चिंग का टाइम नहीं बताया है। वहीं बताया जा रहा है कि स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करने का आखिरी फैसला मौसम की स्थिति को देखकर किया जाएगा।

मिशन के जरिये 200 मिलियन  डॉलर की फंडिंग जुटाई जाएगी: मिशन की फंडिंग का सारा काम बिलेनियर जेयर्ड इसाकमैन कर रहे हैं। बताया गया है कि  जेयर्ड ने मिशन की सफलता के लिए खुद के पास से पैसा दिया है और बसा हुआ फंड चैरिटी फंडिंग के जरिए भी जुटाया है। मिशन के जरिये 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने का लक्ष्य है। जिन रुपयों को अमेरिका के टैनेसी में सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए दान दिया जाएगा।  वहीं इसाकमैन ने घोषणा की है कि अस्पताल को चैरिटी के लिए आधी रकम वह स्वयं देंगे। वहीं मिशन के जरिये कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए कैंसर सर्वाइवर सेंट जूड को स्पेस मिशन टीम का हिस्सा बनाया गया है।

इंसानों की जरूरत नहीं! रोबोट से लड़ने के लिए अनोखे ‘कुत्ते’ का आविष्कार, VIDEO देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

ISRO Space Station

Elon Musk SpaceX Mission: अब जानिये मिशन के क्रू मेंबर्स के बारे में

  • जेयर्ड इसाकमैन: स्पेस मिशन के इंचार्ज इसाकमैन होंगे। वह शिफ्ट 4 पेमेंट नाम की कंपनी चलाते हैं। वह एक बिलेनियर और प्रोफेशनल पायलट हैं। अपनी पायलट ट्रेनिंग कंपनी के जरिए इसाकमैन अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट्स को ट्रेनिंग देते हैं।
  • हेयली आकेर्नो: 29 वर्षीय हेयली कैंसर सर्वाइवर हैं और वह अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी नागरिक बनेंगी। हेयली ने हड्डियों के कैंसर को अपनी विल पावर से हराया था और सेंट जूड हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था। मिशन के जरिए जो रकम जुटाई जाएगी उसे भी इसी हॉस्पिटल को डोनेट किया जाएगा। मिशन में हेयली को मेडिकल आफिसर की जिम्मेदारी मिली है।
  • शॉन प्रोक्टर: एरिजोना के एक कॉलेज में जियोलॉजी के प्रोफेसर के तौर पर काम रही 51 वर्षीय प्रोक्टर एरिजोना भी इस मिशन का हिस्सा हैं। उनके पिता अपोलो मिशन के दौरान नासा के साथ काम कर चुके हैं।
  • क्रिस सेम्ब्रोस्की: अमेरिकी एयरफोर्स के पायलट रह चुके इराक युद्ध में भी भाग ले चुके हैं। फिलहाल क्रिस एडिफेंस निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ काम कर रहे हैं।

स्पेस मिशन के सभी सदस्य नॉन प्रोफेशनल एस्ट्रोनोट्स का ग्रुप हैं। जो पहले कभी अंतरिक्ष में नहीं गए। इस मिशन से पहले ब्लू ओरिजिन और वर्जिन स्पेस शिप ने भी प्राइवेट स्पेस टूरिज्म की शुरूआत की थी लेकिन वह एज आफ स्पेस तक ही गए थे। ऐल्न मस्क के मुताबिक उनका यह मिशन तीन दिन का है। जिसमें दो ट्रेंड पायलट हैं।

Also Read : एलन मस्क ने सोते हुए पप्पी के साथ शेयर की फोटो, क्रिप्टोकरंसी में आया उछाल

Connect us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue