India News (इंडिया न्यूज), FIIT JEE Video Viral: FIIT JEE के चेयरमैन का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चेयरमैन डीके गोयल वर्चुअल मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को कथित तौर पर गाली दे रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना बकाया वेतन और वित्तीय फैसलों पर उठाए गए सवालों को लेकर विवाद से उपजी है। दरअसल, रेडिट पर सबसे पहले पोस्ट किए गए वीडियो में गोयल किसी व्यक्ति द्वारा अशांति के समय एडफोरा में FIITJEE के कथित 142 करोड़ रुपये के निवेश पर सवाल उठाए जाने पर तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, गुस्से में गोयल चिल्लाते हुए कहा कि बेकार लोग…अपनी मां से जाकर पूछो कि तुम्हारा बाप कौन है। साले लोग उसे मुंबई से बाहर निकालो! वहीं वीडियो में सुना जा सकता है कि जब एक व्यक्ति ने सवाल पूछे जाने पर लिखा कि यह पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है, तो गोयल भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। जब एक अन्य प्रतिभागी ने उनसे विनम्र होने का आग्रह किया, तो गोयल ने जवाब दिया कि मनीष जी, इस व्यक्ति को FIITJEE से बाहर निकालो। मैं उसे नहीं देखना चाहता।
FIIT JEE Video Viral:
Abusive-Kalesh during Zoom Meeting (Fiitjee chairman abusing the employees during meeting)
pic.twitter.com/SJBzz1zhly— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 9, 2024
दरअसल, गोयल की टिप्पणियों में “अगर बाप की औलाद हो तो साहब कर दो” शामिल है। इसकी अश्लीलता और व्यावसायिकता की कमी के लिए व्यापक रूप से आलोचना की गई है। वायरल वीडियो ने जवाबदेही की मांग को जन्म दिया है, जिससे FIITJEE की कार्यस्थल संस्कृति पर चिंताएँ उजागर हुई हैं। बता दें कि यह वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नामक यूजर ने पोस्ट किया है।