India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियो हमें हैरान कर देते हैं, कुछ में कमाल का हुनर देखने को मिलता है और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने ऐसे कई वीडियो जरूर देखे होंगे। इन दिनों पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का मानवीय चेहरा दिख रहा है। इस वीडियो में पहले तो पुलिस बड़ी मुश्किल से युवक को बचाती है और फिर तुरंत उसकी पिटाई शुरू कर देती है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक असामान्य दृश्य देखने को मिल रहा है। छत की बाउंड्री के पास कुछ लोग खड़े हैं जो खाकी वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी लग रहे हैं। वे एक रस्सी खींच रहे हैं, जिससे एक व्यक्ति बंधा हुआ है। साफ है कि वे उसे किसी खतरे से बचाने के लिए ऊपर खींच रहे हैं। वीडियो के अगले ही पल जो होता है, वह दर्शकों को हैरान कर देता है। जैसे ही वे उस व्यक्ति को ऊपर खींचते हैं, वे उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं। यानी पहले वे उसे बचाते हैं और फिर खुद ही उसकी पिटाई कर देते हैं। यह दृश्य विरोधाभासी और हास्यप्रद है, जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देता है।
First police saved a man and then beat him up video goes viral
Police wale uncle be like : bachayenge bhi hum marenge bhi hum pic.twitter.com/aoHVhRUaKK
— Vishal (@VishalMalvi_) January 7, 2025
यह वीडियो कब का है और कहां का है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। वीडियो में ऐसा कोई स्पष्ट संकेत नहीं है जिससे यह पता चल सके कि यह कहां का है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि – ‘उन्होंने उसे बचाया क्योंकि बचाना उनका काम है, फिर उसे मार दिया क्योंकि उसे वहां जाने से मना किया गया था।’ दूसरे यूजर ने लिखा – ‘ऐसा लगता है कि उसे मारने के लिए ही बचाया गया है।’ इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा – ‘हम बचाएंगे और हम मारेंगे भी।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
शहडोल में रोड हादसे में 2 लोगों की मौत, दुर्घटना करने वाले ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस