Hindi News / Trending / Harry Potter Is Now Going To Be Seen As A Television Series The Show Will Be Streamed On Max

Harry Potter Tv Series: हैरी पॉटर अब आने वाला है टेलीविजन सीरीज के रूप में नजर, मैक्स पर स्ट्रीम होगा शो

इंडिया न्यूज़ (Harry Potter Tv Series): हैरी पॉटर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की है कि हैरी पॉटर की फिल्म अब जल्द ही टेलीविजन सीरीज के तौर पर नजर आने वाली है। इस सीरीज में हैरी पॉटर […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (Harry Potter Tv Series): हैरी पॉटर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की है कि हैरी पॉटर की फिल्म अब जल्द ही टेलीविजन सीरीज के तौर पर नजर आने वाली है। इस सीरीज में हैरी पॉटर के ऑथर जेके रोलिंग एग्जीक्यूटिव ही प्रोड्यूसर के तौर पर नजर आएगें।

मैक्स पर स्ट्रीम होगी हैरी पॉटर की टीवी सीरीज

अभी तक की जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसमें बताया गया है कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने यह बात कही है कि यह सीरीज जेके रोलिंग की मेगा-सेलिंग बुक हैरी पॉटर का एक रूपांतरण होगी जो बॉय विजार्ड के बारे में है। साथ ही यह सीरीज मैक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके साथ ही बता दें की कुछ समय पहले ही अटकलें लगाए जा रहे थे कि हॉगवर्ट्स की जादुई दुनिया पर यह एपिसोड्स बेस्ट शो होने वाला है और अब वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के इस पोस्ट की घोषणा के बाद अटकलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

Harry Potter

Image

क्या है शो की रिलीज डेट

इस शो को लेकर रोलिंग ने कहा “मेरी बुक्स की अखंडता को बनाए रखने के लिए मैक्स की प्रतिबद्धता मेरे लिए महत्वपूर्ण है, और मैं इस नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा हूं. इसमें इतनी डेप्थ और डिटेलिंग है, जिसे केवल एक टीवी सीरीज के जरिए की देखा जा सकता है.” वही वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने कहा कि इस बुक के अंदर इतनी कहानियां है कि इसकी सीरीज को ही बनाने में एक दशक बीत जाएगा। वही इस सीरीज के अंदर नई कास्ट को दिखाया जाएगा पर शो को कब स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी तो कोई डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं।

किताब की कहानी पर पहले ही बन चुकी है हिट फिल्म

Buy Harry Potter Box Set: The Complete Collection (Children's Paperback)  Book Online at Low Prices in India | Harry Potter Box Set: The Complete  Collection (Children's Paperback) Reviews & Ratings - Amazon.in

Harry Potter Books

जैसे कि सभी को पता है कि 7 किताबों को पहले ही हिट फिल्म में बदला जा चुका है। इसके साथ ही आखरी बुक को 2 भाग में बांटकर कवर किया गया था। बॉक्स ऑफिस के मुताबिक रोलिंग की किताब हैरी पॉटर पर आधिकारिक 8 फिल्मी दुनिया भर में 7.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमा चुकी है। अब देखने वाली बात होगी की इसकी आने वाली सीरिज क्या कमा कर दिखाती हैं।

 

ये भी पढे़: जियो स्टूडियोज लेकर आ रहा है 100 कहानियां, बड़े सितारों के साथ नई एक्टर्स को भी मिल रहा मौका

Tags:

Harry Potter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue