संबंधित खबरें
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
India News (इंडिया न्यूज़), Heeramandi Song Ek Baar Dekh Lijiye Out: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ओटीटी डेब्यू सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar), जिसका प्रीमियर इस महीने की शुरुआत में हुआ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग और म्यूजिक की दर्शकों ने तारीफ की है। अब इसी बीच शर्मिन सहगल और ताहा शाह के बीच की केमिस्ट्री को प्रदर्शित करने वाला सुखदायक गीत, एक बार देख लिजिये (Ek Baar Dekh Lijiye) अब आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज यानी 24 मई को, हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘एक बार देख लिजिये’ गीत को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है और ए एम तुराज ने लिखा है। कल्पना गंधर्व ने रोमांटिक नंबर को अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज दी है।
म्यूजिक वीडियो का मुख्य आकर्षण शर्मिन सहगल और ताहा शाह बदुशा के बीच की केमिस्ट्री है। यह गीत उनके पात्रों, ताजदार और आलमजेब के स्नेही क्षणों के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि है। वीडियो में शर्मिन अपने वायरल डायलॉग बोलती हुए नजर आ रहीं हैं, ‘एक बार देख लिजिये, दीवाना बना दीजिये। जलने को है तैय्यर, परवाना बना दीजिये।’
गीत जारी होने के तुरंत बाद फैंस अपने दमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। उन्होंने गायक के साथ-साथ अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री की भी सराहना की। एक यूजर ने लिखा, ‘ताज और आलम के साथ यह गाना, आपका दिल चुरा लेता है। इतनी मासूमियत से भरा हुआ, हमें इस तरह का गीत देने के लिए धन्यवाद, मासूम प्यार की खूबसूरती को समझने के लिए आज के समय में बहुत जरूरत है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुंदर गीत, गायक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज के साथ-साथ ताजदार की मासूम और शुद्ध आंखें + करिश्माई आभा और आलमजेब के सूक्ष्म भावों ने शानदार काम किया है।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘गायक की क्या खूबसूरत आवाज है। एसएलबी गाने हर बार उत्कृष्ट कृति हैं।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब तक के सर्वश्रेष्ठ रोमांस गीतों में से एक।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘यह गीत नशे की लत है, इसलिए ताजदार है।’ एक यूजर ने भी लिखा, ‘ये जोड़ी परफेक्ट है, और शर्मिन की परफॉर्मेंस आइसिंग ऑन द केक है।’ कई लोगों ने लाल दिल और आग इमोजी ड्रॉप कर तारीफ की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.