Hindi News / Trending / Himachal Election 2022 105 Year Old Casts Vote 17 98 Percent Voting So Far

Himachal Election 2022: 105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट, अब तक 17.98 फीसदी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. बता दें मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. बता दें एक चरण में 68 सीटों पर हो रहे चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. बता दें मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. बता दें एक चरण में 68 सीटों पर हो रहे चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे.

105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

बता दें हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट पर 105 साल की बुजुर्ग वोटर नारो देवी ने अपना वोट कास्ट किया है. नारो देवी ने पोलिंग स्टेशन 122 पर अपना वोट डाला है.

Viral Video: प्रेमी के मुंह में प्रेमिका ने डाला पूरा हाथ, फिर हो गया सत्यनाश! नजारा देख फटी रह गईं डॉक्टरों की आंखें

 

11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग

इन सीटों पर वोटिंग
शाहपुर- 11%
सुंदरनगर- 23%
नाचन- 13%
नादौन- 15%
फतेहपुर- 20%
चंबा- 8%
करसोग- 23%
जोगिंदरनगर- 24%
सरकाघाट- 20%
दून- 7%

सुबह 10 बजे तक 5.02 फीसदी मतदान

बिलासपुर- 3.11%
चंबा- 2.64%
हमीरपुर- 5.61%
कांगड़ा- 5.38%
किन्नौर- 2.50%
कुल्लू- 3.74%
लाहौल स्पीति- 1.56%
मंडी- 6.24%
शिमला- 4.78%
सिरमौर- 6.24%
सोलन- 4.90%
ऊना- 5.47%

लोगों में वोटिंग को लेकर दिखा काफी उत्साह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर वोट डालें।

ये भी पढ़ें – Himachal Election 2022: महबूबा मुफ्ती ने BJP पर लगाया मजहब के नाम पर प्रचार करने का आरोप

 

 

 

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue