संबंधित खबरें
सुहागरात पर खुला 'कलियुगी दुल्हन' का गंदा राज? सूरज निकलते ही हुआ ऐसा कांड, कहीं का नहीं रहा दूल्हा
जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!
67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार
इस रियल लाइफ वैम्पायर के प्यार में पड़े इस लड़के ने रचाई शादी…सच्चाई जानते ही दोस्तों के उड़ तोते, बोले-'क्या पीती हो खून'?
'कुर्बानी दे देंगे', Boss के चरणों में गिर पड़े इस कंपने के कर्मचारी, सामने आया कलियुगी कॉर्पोरेट का चौंकाने वाला वीडियो
पहले संबंद्ध बढ़ाने वाली दवा ली खा, रात में हुआ ऐसा कि…सुबह बिस्तर पर मिली लाश
India News (इंडिया न्यूज़), Honda SP160, नई दिल्ली: हीरो मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इंडियन मार्केट धमाल मचाने को तैयार है. दरअसल कंपनी एक नए टू-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है.
जापानी ऑटो कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीजर रिलीज किया है. त्यौहार का सीजन भी आने वाला है ऐसे में लग रहा कि ग्राहकों को अच्छा खासा तोहफा मिलने वाला है. इस दौरान ऑटो कंपनियां नई गाड़ियां लॉन्च करती हैं. होंडा भी नई बाइक को फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये टीजर Honda SP 160 का है, जो Hero Xtreme 160R को कड़ी टक्कर देगी.
वही होंडा कंपनी की ओर से यह साफ नहीं किया कि नया टू-व्हीलर स्कूटर होगा या मोटरसाइकिल. अगर यह मोटरसाइकिल है तो इसमें होंडा यूनिकॉर्न के इंजन और चेसिस की खूबियां देखने आपको मिल सकती हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कंपनी 160cc मार्केट में पहले से यूनिकॉर्न को बेचती है. इसलिए अपकमिंग एसपी 160 में यूनिकॉर्न के स्पेसिफिकेशंस इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं.
बात करें इसके इंजन कि तो होंडा एसपी160 (Honda SP160) में 162.7cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन की पावर मिल सकती है. मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियरबॉक्स होंगे. की. इसके अलावा अपकमिंग बाइक में होंडा यूनिकॉर्न के हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे कंपनी को नई बाइक को तेजी से बनाने का मौका मिलेगा, कम खर्च भी होंगे.
अपकमिंग Honda SP160 मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक-टाइप मोनो सस्पेंशन ग्राहकों को मिल सकते हैं. हालांकि, ब्रेकिंग के लिए इसमें Honda XBlade के जैसा सिस्टम मिलने की संभावना है और अगर ऐसा होता है तो SP160 में आगे 276mm के बड़े डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm के ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं.
बात करें इसको लुक की तो अपकमिंग होंडा एसपी160 में Honda SP 125 जैसा डिजाइन मिल सकता है. इतना जरूर है की कंपनी इसमें कुछ नया करने के लिए और ग्राहकों को लुभाने के लिए बाइक के स्टाइलिंग में कुछ बदलाव कर सकती है. इंडियन मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प को SP160 कड़ी टक्कर दे सकती है. इसे अगले महीने लॉन्च करने की संभावना जा रही है.
यह भी पढ़ें: Scorpio से भी ज्यादा सस्ती है ये SUV, जोरदार हो रही खरीदारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.