Hindi News / Trending / Husband Wife Clash In Front Of Police Bahraich On The Occasion Of Mahashivratri Shiv Barat

पुलिस के सामने वहशी बना पति, शिव बारात में पत्नी के साथ किया ऐसा बर्बर सुलूक, देख कांप उठे लोग

Husband Wife Clash: शिव बारात की सुरक्षा ड्यूटी में लगी डायल 112 टीम के सामने ही एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपी पति को धक्का देकर और पीटकर किसी तरह उसकी पत्नी को छुड़ाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Husband Wife Clash: आपराधिक घटना के लिए एकांत और सन्नाटा जरूरी नहीं होता। इसे भीड़ और शोर-शराबे के बीच भी अंजाम दिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस के सामने ही पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली। बच्चे शिव बारात देखने गए थे, उसी समय महिला बच्चों को बुलाने गई थी, उसी समय महिला के साथ यह घटना घटी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यह मामला महाशिवरात्रि पर देवलखा चौराहे का है, शिव बारात की सुरक्षा ड्यूटी में लगी डायल 112 टीम के सामने ही एक वहशी पति ने अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपी पति को धक्का देकर और पीटकर किसी तरह उसकी पत्नी को छुड़ाया। इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। महिला का इलाज चल रहा है।

वरमाला की रस्म में हुआ कुछ ऐसा, पहले धड़ाम से गिरी दुल्हन और फिर दूल्हा, Video देख यूजर्स की नहीं रुक रही हंसी

Husband Wife Clash (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कहां का है मामला?

यह घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां देवलखा चौराहे के पास शिव बारात निकल रही थी। इसे देखने के लिए देवलखा गांव निवासी संदीप कुमार के बच्चे भी गए थे। बच्चे भीड़ में खो न जाएं, इसके लिए संदीप की पत्नी सरोज कुमारी दूसरी महिला के साथ अपने बच्चों को बुलाने चली गई। इसके बाद पति भी मौके पर पहुंच गया और सुरक्षा में तैनात डायल 112 पुलिस टीम के सामने पत्नी की पिटाई कर दी और उसकी नाक काट ली। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Mahakumbh 2025 : CM योगी ने बड़ी सौगात, 10 हजार रुपये अतिरिक्त बोनस और वेतन..

WPL में भी आई IPL वाली बीमारी, सबसे महंगी खिलाड़ी ने किया सबसे घटिया प्रदर्शन, इस फ्रेंचाइज के डूबे लाखों

Tags:

Bahraich News in hindiHusband Wife ClashViral News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue