India News(इंडिया न्यूज़),Social media viral video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अविवाहित लड़कों को रिश्ते निभाने के ‘अल्टीमेट मंत्र’ दे रही है। वीडियो में लड़की इतनी आत्मविश्वास से टिप्स दे रही है कि लोग इसे देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे। वीडियो को एक्स (पुराना ट्विटर) पर @Anuragtri04 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
क्या है वायरल वीडियो का पूरा मामला?
Social media viral video
वीडियो में लड़की कह रही है, “जब लड़की देखने जाओ, तो ध्यान देना कि उसकी तारीफ कौन और कितना कर रहा है। अगर उसकी मां, बुआ या बहन ये कहें कि ‘ये हमारी सबसे सीधी-सादी बेटी है, गाय है गाय, कुछ बोलती ही नहीं’ – तो समझ जाओ कि खेल बड़ा है!” लड़की ने आगे कहा, “अगर लड़की ने कभी घर की बात घरवालों से की, तो वो उसे बहकाएंगे। तब तुम प्यार से उसे समझाना कि तुम तो पढ़ी-लिखी हो, अपना फैसला खुद क्यों नहीं ले सकती?” वीडियो में लड़की का अंदाज और तर्क इतने मजाकिया हैं कि लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं।
कौन है वो अमेरिकी महिला जिसे PM Modi ने दी महाकुंभ की सबसे पवित्र चीज
लोगों के मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, ये तो रिलेशनशिप गुरु बन गई है!” दूसरे ने मजाक में कहा, “अब शादी से पहले रिलेशनशिप कोच से कंसल्टेशन जरूरी हो गया है।” वहीं एक यूजर ने तो इसे शादी से पहले ‘काउंसलिंग सेशन’ करार दिया।
लड़कियों की कभी सीधी तारीफ न करें।
(‘तुम गज़ब लगती हो’ ऐसा कहने से बचें )नोट- सूचना लड़कों के लिए जनहित में जारी।
🙂🙃 pic.twitter.com/JFqVoRgKMD— अनुराग त्रिपाठी 🇮🇳 (@Anuragtri04) March 17, 2025
क्यों हो रहा है वायरल?
वीडियो में लड़की की बेबाकी और आत्मविश्वास ने लोगों का ध्यान खींचा है। शादी और रिश्तों जैसे गंभीर विषय को मजाकिया अंदाज में समझाने का तरीका लोगों को खूब भा रहा है। वीडियो को देखकर कई लोग बोले – “अब शादी से पहले इस क्लास का हिस्सा बनना जरूरी है!”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.