Hindi News / Trending / In 2023 Sequels Of Bollywood Films Will Rock Know Which Films Were Included In The List

2023 Film List: 2023 में बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल मचाएंगे धमाल, जानें कौन से फिल्में हुई लिस्ट में शामिल

इंडिया न्यूज:(2023 Film List)  बॉलीवुड में कई फिल्में आती है और कई चली जाती है। वहीं कई फिल्में ऐसी होती है। जिसको दोबारा देखने के लिए फैंस इंतजार करने लगते हैं। तो मेकर्स फैंस का इंतजार खत्म करने के लिए फिल्म का सीक्वल ले आते हैं। वहीं 2023 में किन फिल्मों का सीक्वल दर्शकों के सामने […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(2023 Film List)  बॉलीवुड में कई फिल्में आती है और कई चली जाती है। वहीं कई फिल्में ऐसी होती है। जिसको दोबारा देखने के लिए फैंस इंतजार करने लगते हैं। तो मेकर्स फैंस का इंतजार खत्म करने के लिए फिल्म का सीक्वल ले आते हैं। वहीं 2023 में किन फिल्मों का सीक्वल दर्शकों के सामने आने वाला है। यह जानना दिलचस्प होगा। 2023 में आने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह से है।

गदर 2

4 शादी के बाद भी नहीं भरा जी? ख्वाहिश सुनकर मौलाना ने भी जोड़ लिए हाथ, Video में दी ऐसी सलाह देखकर पीट लेंगे माथा

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी और उस समय की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ की कमाई की थी और अब 22 साल बाद यह फिल्म बड़े पर्दे पर दोबारा आने वाली है। गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है।

ओ माय गॉड 2

अक्षय कुमार की ओ माय गॉड फिल्म के सक्सेस के बारे में तो हर कोई जानता है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच आकर धमाल मचा दिया था। वही इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 81.46 करोड़ की हुई थी और अब अक्षय कुमार इस साल फिल्म को दोबारा ले कर आ रहे हैं पर अभी फिल्म की रिलीज डेट डिसाइड नहीं हुई है।

फुकरे 3

फिल्म फुकरे 2013 में और फुकरे रिटर्न्स 2017 में रिलीज की गई थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी। अब फैंस को इसकी तीसरे पार्ट का इंतजार है। इसीलिए, फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स इस साल फुकरे 3 को रिलीज करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक 7 सितंबर को फुकरे 3 को रिलीज किया जाएगा।

सिंघम 3

सिंघम एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी की फेवरेट लिस्ट में शामिल होती है। वही बात अगर हम सिंघम की करें या फिर सिंघम रिटर्न्स की तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों नहीं धमाल मचाया था। एक फिल्म में 100.30 करोड़ की कमाई की थी। तो दूसरी ने 140.26 करोड़ की कमाई की थी और वहीं इस साल सिंघम 3 दर्शकों के लिए आने वाली है।

टाइगर 3

सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर जो 2012 में रिलीज हुई थी। उस ने बॉक्स ऑफिस पर 198.78 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी। उसके बाद टाइगर जिंदा है ने 339.16 करोड की कमाई की। अब भाई जान इस साल टाइगर 3 को लाने वाले हैं। जो दिवाली पर रिलीज की जाएगी।

ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल हर किसी को पसंद आई थी। फिल्म के अंदर की कॉमेडी ने सभी को गुदगुदाया था। इसीलिए इस साल फिर से ड्रीमगर्ल बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। ड्रीम गर्ल 29 जून 2023 को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़े: फिल्म सेल्फी की कनेक्शन में हुआ 15% इजाफा 

Tags:

Dream GirlGadar 2OMG 2TIGER- 3

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue