India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways: इंडियन रेलवे आए दिन चर्चे में रहता है। अक्सर सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे के किस्से वायरल होते रहते हैं। ऐसा हीं एक किस्सा फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चूहा पेंट्री कार में यात्रियों के लिए तैयार किए गए भोजन को झूठा करता नजर आ रहा है।
- इंडियन रेलवे ने दी सफाई
- चूहों को बताया फूड टेस्टर्स
पेंट्री कार के अंदर पायलट प्रोजेक्ट
इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई मैटर्स की ओर लिखा गया कि “देखें… यात्रियों को स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने और गुणवत्ता नियंत्रण की निगरानी के लिए भारतीय रेलवे ने पैंट्री कारों के अंदर फूड टेस्टर्स के रुप में चुहों को नियुक्त किया है। 14 अक्टूबर 2023 को 11009 एलटीटी मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री कार के अंदर पायलट प्रोजेक्ट।”
निजी कंपनियों द्वारा संचालित ट्रेन चाहती है जनता
वहीं अगले यूजर ने लिखा कि “अब समय आ गया है कि जवाबदेही तय की जाए, सिर झुकाया जाए वरना यह चलता है रवैया चलता रहेगा, ऐसी गंभीर चूक के लिए संबंधित ठेकेदार और प्राधिकारी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।” वहीं एक यूजर द्वारा यह तक कह दिया गया कि “मैं वास्तव में भविष्य में निजी कंपनियों द्वारा संचालित ट्रेनों को देखना चाहता हूं।”
IRCTC ने दी प्रतिक्रिया
शेयर किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरसीटीसी ने कहा कि “मामले को गंभीरता से लिया गया है और उचित कार्रवाई की गई है। पेंट्री कार स्टाफ को पेंट्री कार में स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया है। भारतीय रेलवे ने उत्तर दिया, “प्रभावी कीट और कृंतक नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को उचित सलाह दी गई है, जिन्हें सुनिश्चित किया जा रहा है।”
Also Read:
- Israel-Hamas War: मैदान-ए-जंग में मारी गई ‘शांति’, थी हमास की टॉप महिला लीडर
- CM Nitish Kumar: नीतीश के बयान ने मचाया सियासी बवाल, लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में पड़ सकती है दरार!
- Israel Hamas WarIsrael-Hamas War: इजरायल-हमास जंग पर आया ऋषि सुनक का बयान, जानें क्या कहा