India News (इंडिया न्यूज़), Irrfan khan, दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म आज यानी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें, 2 साल तक न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से लड़ने के बाद इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को जिंदगी की जंग हार के इस दुनिया को अलविदा कह चले गए। लेकिन आज भी फैंस इरफान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं।
ऐसे में अगर आप भी इरफान खान के फैंन है तो, आपके लिए एक बहुत ही शानदार मौका है। क्योंकि एक बार फिर से आप अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं और उनकी अदाकारी की दाद देते हैं। क्योंकि इरफान की तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले यानी आज उनकी आखिरी फिल्म ‘दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स’ सिनेमाघरों में 28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
Irrfan khan
इरफान खान की आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स में डायरेक्टर अनूप सिंह ने इरफान के अलाव गोलशिफतेह फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा को कास्ट किया गया है। बता दें, इस फिल्म की कहानी एक ऊंट व्यापारी के ईद गिर्द घूमती हुई है। इस फिल्म में “इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे, जो एक स्वतंत्र आदिवासी महिला नूरान के प्यार में पड़ जाता है, जो अपनी दादी जुबैदा से बिच्छू-गायन की प्राचीन चिकित्सा कला सीख रही है, मिथकों के अनुसार, यदि कोई बिच्छू किसी को काटता है, तो वे तब तक मरेंगे जब तक कि कोई बिच्छू-गायक उसका गीत गाकर उस व्यक्ति को ठीक नहीं कर देता”
View this post on Instagram
Also Read: अपनी आखिरी फिल्म रिलीज होने से पहले ही गुजर गए थे अभिनेता फारूख शेख