संबंधित खबरें
मंदिर से सामने अचानक भड़क गया हाथी, गुस्से में सूंड़ पर उठा लिया इंसान, Video देखकर हलक में अटक जाएगी जान
भिखारी पर फिदा हुई 6 बच्चों की मां, कॉल पर किया इजहार-ए-इश्क, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान!
धक्का दिया, बाल नोचे, जमकर चले लात-घूंसे, Delhi Metro में एक सीट के लिए बिल्लियों की तरह लड़ी लड़कियां
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में हदें पार कर गया बेवकूफ गैंगस्टर, डाल दिया करतूत का Video, फिर 7 पुश्तों को पुलिस ने सिखाया सबक
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
मोबेट चलाते हुए दादा जी हवा से बात करते आए नजर, रफ्तार इतनी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो गई फेल, वीडियो देख आपको जवान होने पर आएगा शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Ishaan Khattar in Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Screening: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की आज यानी 9 फरवरी को फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) रिलीज हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले यानी गुरुवार, 8 फरवरी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां दोनों स्टार्स की फैमिली और दोस्त पहुंचे। शाहिद कपूर के लिए उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput), भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar), ईशान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज (Chandni Bainz) और मां नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) के साथ पहुंचे। वहीं, कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) को लेकर स्क्रीनिंग में आईं।
अब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान खट्टर अपनी मां और गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री करते नजर आ रहें हैं। इस बीच लोग ईशान की एक बात को लेकर तारीफ कर रहें हैं।
आपको बता दें कि ईशान खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की स्क्रीनिंग पर ईशान खट्टर ने मां और गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री की। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान ने एक हाथ से अपनी मां का हाथ थामा हुआ है, वहीं दूसरे हाथ से गर्लफ्रेंड चांदनी को भी संभाल रहे है। इस बीच चांदनी आगे बढ़ते हुए ईशान को खींचने लगी, लेकिन उन्होंने मां का हाथ नहीं छोड़ा और चांदनी से जाने के लिए कहा।
ईशान खट्टर की ये बात अब सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही है और एक्टर की तारीफ हो रही है। ईशान की इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “वो उसे मां से दूर खींच रही है और उसने बिल्कुल सही चीज की ये बोलकर- तुम जा सकती हो।” दूसरे यूजर ने लिखा, “उसने दोनों लेडीज को अच्छे से संभाला।” एक्टर से इम्प्रेस होते हुए तीसरे यूजर ने लिखा, “ईशान भाई दिल जीत लिया यार।” अन्य यूजर ने लिखा, “गर्लफ्रेंड भाग गई हाथ हटाकर।”
View this post on Instagram
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बारे में बात करें तो शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में कृति सेनन एक सुपर स्मार्ट फीमेल रोबोट शिफ्रा के किरदार में हैं। वहीं, शाहिद ने एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन का रोल प्ले किया है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में इनके अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.