Hindi News / Trending / Jahnavi Shared The Story Of First Love Is Currently Dating Him

Janhvi Kapoor Love Story: जाह्नवी ने शेयर किया पहले प्यार का किस्सा, फिलहाल कर रही है इसे डेट

India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor Love Story, दिल्ली: जाह्नवी कपूर हमेशा से ही अपनी मां श्रीदेवी की काफी करीब रही है और उनको हमेशा से इस बात का काफी दुख था कि उनकी मां उनकी पहली फिल्म धड़क को सिनेमाघर में रिलीज होता नहीं देख पाई। ऐसे में जाह्नवी ने हाल ही में हुए अपने […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor Love Story, दिल्लीजाह्नवी कपूर हमेशा से ही अपनी मां श्रीदेवी की काफी करीब रही है और उनको हमेशा से इस बात का काफी दुख था कि उनकी मां उनकी पहली फिल्म धड़क को सिनेमाघर में रिलीज होता नहीं देख पाई। ऐसे में जाह्नवी ने हाल ही में हुए अपने मीडिया इंटरव्यू के दौरान कुछ पुराने किस्सों का खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके पिता बोनी कपूर ने इस बात के बारे में उन्हें बताया था कि श्रीदेवी ने उनकी फिल्म धड़क के कुछ सींस को देखा था।

ऐसे में जाह्नवी दोबारा श्रीदेवी की यादों को याद करते हुए, उन्होंने अपने बचपन में एक स्कूल का किस्सा बताया। जिस दौरान उनके क्लास के एक लड़के को उनपर क्रश था। अभिनेत्री ने कहा कि उनकी मां और उनके पिता बोनी कपूर दोनों ही काफी स्ट्रिक्ट पेरेंट्स थे लेकिन वह दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद है।

Google पर एक सर्च और जिंदगी में आ गया भूचाल… यूजर ने बताया Ads से जुड़ा चौंकाने वाला सच, आप भी हो जाएं सावधान!

Janhvi Kapoor Love Story

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor

जाह्नवी ने शेयर किया पुराना किस्सा

जाह्नवी ने बताया जब उनकी मां श्रीदेवी को उसे लड़के के बारे में पता चला था कि वह जाह्नवी पर क्रश रखता है और जाह्नवी भी उसे शायद देखती है। तो वह सीधा स्कूल में घुस गई थी और टीचर से शिकायत की थी कि वह अपनी बेटी को स्कूल इसलिए नहीं भेजती कि वह यह सब बकवास करें।

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor

पहले प्यार के बारे में भी की बात

इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने पहले सीरियस रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बताया कि वह उनसे चुप-चुप के मिला करती थी। जो काफी मजेदार था लेकिन इन सब चीजों के बावजूद भी उनकी मां ने उनका झूठ पकड़ लिया था। उनके माता-पिता दोनों कहते थे “नहीं तुम्हारा कभी कोई प्रेमी नहीं होना चाहिए”

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor

ऐसे में अपने माता-पिता के शब्दों से डर कर वह लगातार झूठ नहीं बोल सकती थी इसलिए जाह्नवी का पहला रिश्ता टूट गया था। इसके बाद जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, तो यह अफवाह थी कि वह धड़क के को एक्टर ईशान खट्टर को डेट कर रहे हैं। इसके साथ ही उन दोनों को कई वार साथ में देखा गया था।

ईशान खट्टर से के साथ भी उड़ी प्यार कि अफवाह

जब ईशान खट्टर के साथ उनके रिश्ते की अफवाह फैलने शुरू हुई तो काफी बातें बनी थी, लेकिन यह सब जल्दी खत्म हो गया था। जब उन्होंने दस्तान 2 की घोषणा की तो उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जाने लगा और उनके रिश्ते की अफवाहें उठाना शुरू हो गई। ऐसे में फिलहाल जाह्नवी और शिखर पहाड़ियों की डेट करने की खबरें सामने आ रहे हैं, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह साफ नहीं है।

इस फिल्म में आने वाली है

बता दे की अभिनेत्री को आखिरी बार ओटीटी पर वरुण धवन के साथ बावल में देखा गया था। इसके बाद जाह्नवी राजकुमार राय के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े: विजय ने तमन्ना से रिलेशनशिप को किया एक्सेप्ट, बताई एक्ट्रेस की खासियत

Tags:

Boney kapoorIndia newsIndia News Entertainmentjahnvi kapoorJanhvi KapoorJhanvi KapoorKhushi Kapoor
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue