Hindi News / Trending / Jaya Bachchans Best Friend Lives With Her In The House Shweta Gave A Different Definition On Friendship India News

उनके साथ घर में ही रहते है Jaya Bachchan के बेस्ट फ्रेंड, Shweta ने दोस्ती पर दी अलग परिभाषा

India News (इंडिया न्यूज़), What The hell Navya, दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। वहीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मी दुनिया को छोड़ अपना खुद का शो शुरू कर लाइमलाइट हासिल करने की शुरुआत की है। ऐसे में नव्या किसी न किसी चीज […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), What The hell Navya, दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। वहीं उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्मी दुनिया को छोड़ अपना खुद का शो शुरू कर लाइमलाइट हासिल करने की शुरुआत की है। ऐसे में नव्या किसी न किसी चीज को लेकर अपने शो के कंटेंट से खबरों में रहती है। वह चैट शो “व्हाट द हेल नव्या” के सीजन 2 के साथ वापस आ चुकी है। इस शो में नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ मजेदार टॉपिक पर बातचीत करते नजर आए।

  • नव्या के शो का सीजन 2 हुआ शुरू
  • जया बच्चन ने बेस्ट फ्रेंड का बताया नाम
  • श्वेता ने दी दोस्त की परिभाषा

Maa Durga In Dreams: सपने में दिखें मां दुर्गा तो मिलता है ये बड़ा संकेत, किस्मत में होगे बदलाव

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

What The hell Navya

जया बच्चन ने बताया अमिताभ को अपना दोस्त 

नव्या के शो “व्हाट द हेल नव्या” का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस बार नव्या के शो में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन साथ में फ्रेंडशिप के बारे में बात करते नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नव्या नानी से पूछता है कि एक लड़का और लड़की रोमांटिक होने के बजाए दोस्त नहीं हो सकते। इस जवाब पर जया कहती है। बिल्कुल हो सकते हैं मेरे पति अमिताभ बच्चन मेरे बेस्ट फ्रेंड है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि मेरे सबसे अच्छे दोस्ती मेरे घर के अंदर रहते हैं।

Karan Johar ने ‘गोइंग अंडर द नाइफ’ कहकर एक्ट्रेस पर उठाई उंगली, शेयर की पोस्ट

पेरेंट्स और बच्चे नहीं हो सकते दोस्त – श्वेता बच्चन

इसके साथ ही जब नव्या ने श्वेता से माता-पिता के साथ बच्चों की दोस्ती के बारे में पूछा तो जया ने नव्या की बात में हामी भरती हुए कहा कि माता-पिता बच्चन के अच्छे दोस्त बिल्कुल हो सकते हैं, लेकिन श्वेता बच्चन इस बात से सहमत नहीं हुई। श्वेता ने कहा ऐसा नहीं हो सकता माता-पिता के साथ आप किसी भी तरीका की लाइनक्रॉस नहीं कर सकते। मेरे लिए बच्चे अलग है और मेरे दोस्त अलग। What The hell Navya

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने क्रिकेटर पर लगाया गंभीर आरोप, फ्लर्टी मैसेज करते है खिलाड़ी

पहले भी सोशल मीडिया पर उठाई थी बात

वहीं इससे पहला एपिसोड की बात करें तो नव्या ने सोशल मीडिया पर शो के बारे में बात की थी। तब श्वेता बच्चन ने कहा था कि काश उनके समय में इंटरनेट का एक्सेस होता। उन्होंने कहा, “हम छोटे थे तब इंटरनेट होना चाहिए था। यह होमवर्क और बाकी चीजों को आसान कर देता है। इसके साथ ही उन्होंने नव्या की टांग खींचते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना थोड़ा कम करो”

Tags:

Amitabh BachchanBreaking India NewsIndia newsIndia News EntertainmentJaya Bachchanlatest india newsNavya NandaNavya Naveli NandaShweta Bachchantoday india newsWhat The Hell Navya
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue