India News (इंडिया न्यूज), RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन का 31वां मुकाबला मंगलवार (16 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने दमदार शतकीय पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पारी के आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान की तरफ से जोश बटलर ने जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 107 रनों की पारी खेली।
बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। कोलकाता की शुरुआत अच्छी नही रही 21 रन के स्कोर पर फिल सॉल्ट (10 रन) के रूप मर पहला विकेट गिरा। जिसके बाद सुनील नरेन ने पारी को संभालते हुए शानदार 109 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी- 30 रन, श्रेयस अय्यर- 11 रन, आंद्रे रसेल- 13 रन, रिंकू सिंह- 20 रन, वेंकटेश अय्यर- 8 रन और रमनदीप सिंह- 1रन बनाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुलदीप सेन और आवेश खान ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट चटकाए।
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पारी के आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स को तेज शुरुआत दिलाने के बाद दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (19 रन) पवेलियन लौट गए। जिसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने एक छोर संभाले रखा। वहीं दूसरी तरफ से नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन जारी रहा। परंतु बटलर के दमदार 107 रनों की बदौलत राजस्थान को जीत हासिल हुई। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन- 12 रन, रियान पराग- 34 रन, ध्रुव जुरेल- 2 रन, रविचंद्रन, अश्विन- 8 रन, शिमरोन हेटमायर- 0 रन, रोवमैन पॉवेल- 26 रन, ट्रेंट बोल्ट- 0 रन बनाएं। वहीं केकेआर की ओर से हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती 2-2 विकेट और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट चटकाए।
Los Angeles Earthquake: लॉस एंजिल्स के कोसो जंक्शन पर आई सिलसिलेवार भूकंप
India News (इंडिया न्यूज), CG Wrather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दियों का असर लगातार महसूस किया जा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत प्रदेश सरकार बुजुर्गों, विधवाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Shamli Police Encounter: शामली के झिंझाना में STF और बदमाशों के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से तेज धूप निकलने…
India News (इंडिया न्यूज),Fire Accident: कटिहार रेलवे स्टेशन के पास स्थित मेसेर्स बेलेसिंग नामक कॉस्मेटिक…
India News (इंडिया न्यूज),Naresh Balyan Mcoca Case: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने मकोका…