इंडिया न्यूज़: (Virat, Anushka And Kangana) बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव की पूजा आराधना की और अब पूजा आराधना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही कपल के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने विराट अनुष्का की करी तारीफ
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वायरल वीडियो देख। उसकी तारीफ की है। इसके साथ ही कंगना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट (@kanganaranaut) पर भी उनकी वीडियो शेयर कर कुछ बातें लिखी हैं। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कहा, यह पावर कपल एक अच्छा उदाहरण पेश कर रहे हैं। यह ना केवल महाकाल का आशीर्वाद ले रहे हैं। बल्कि किसी ना किसी तरह से सनातन धर्म का भी सम्मान कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे स्तर के मंदिरों को बढ़ावा देने के साथ कुल मिलाकर, यह राष्ट्रीय के आत्मसम्मान और अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
कंगना रनौत का वीडियो वायरल
वही अब कंगना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कंगना, विराट और अनुष्का के फैंस पोस्ट को काफी पसंद करते हुए, उस पर कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान अनुष्का ने साड़ी और माथे पर भस्म लगाया था। वही ये बात धार्मिक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़े: बेनी दयाल लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुए घायल, स्टेज पर सिंगिंग करते समय टकराया ड्रोन कैमरा