ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Kangana Supports Ankita: बॉलीवुड क्वीन ने अंकिता का किया सपोर्ट, सास की वीडियो शेयर कर दिया मैसेज

Kangana Supports Ankita: बॉलीवुड क्वीन ने अंकिता का किया सपोर्ट, सास की वीडियो शेयर कर दिया मैसेज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : January 10, 2024, 11:14 am IST
ADVERTISEMENT
Kangana Supports Ankita: बॉलीवुड क्वीन ने अंकिता का किया सपोर्ट, सास की वीडियो शेयर कर दिया मैसेज

Kangana Supports Ankita

India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Supports Ankita, दिल्ली: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है। दोनों में हमेशा तू-तू, मैं-मैं होती ही रहती है। ऐसे में जब रिश्तेदारों के आने का समय बिग बॉस में करीब आया तो सोशल मीडिया पर भी भूचाल आना शुरू हो गया। हाल में ही अंकिता की सास ने इंटरव्यू दिया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतारते हुए उनकी सासू मां की एक वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और कुछ बातें लिखी।

बता दे कि कंगना ने मणिकर्णिका में अंकिता लोखंडे के साथ काम किया था। अंकिता ने फिल्म के अंदर सपोर्टिंग किरदार निभाया था। उसके बाद से ही कंगना और अंकिता की दोस्ती हुई।

कंगना ने किया अंकिता को सपोर्ट

बता दे कि कंगना रनौत ने अंकिता लोखंडे की सास का एक वीडियो अपनी स्टोरी पर शेयर कर लिखा, “मीडिया फैमिली को तोड़ने के लिए बेस्ट कम कर रही है, वह यह नहीं देख रही कि कैसे अंकिता की सासू मां उनका सपोर्ट कर रही है। हा हा बहुत क्यूट है आंटी, रियलिटी शो आते जाते रहते हैं लेकिन परिवार हमेशा के लिए है मैं उम्मीद करती हूं कि मेरी दोस्त अंकिता लोखंडे जीते लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं”

Kangana Instagram Story

Kangana Instagram Story

विक्की की मां पर भड़की थी अंकिता

हाल में ही शो के अंदर विक्की की मां को देखा गया इस दौरान दोनों सास और बहू साथ में बैठकर बातें कर रहे थे। दोनों की बात बहस में बदल जाती है। विक्की की मां कहती है, “जिस दिन तुमने लात मारी थी ना पापा ने तुरंत तुम्हारी मम्मी को फोन किया और कहा तुम अपने पति को ऐसे ही लात मारती थी” सासू मां की यह बात सुनकर अंकिता भड़क गई उन्होंने कहा, “मम्मी को कॉल करने की क्या जरूरत थी, मेरी मां अकेली है, वह मेरे पापा की डेथ हुई है, मैं मम्मा मेरी मम्मी पापा को मत बोलो प्लीज”

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Ankita Lokhandeankita lokhande bigg boss 17Bigg Boss 17India News EntertainmentKangana RanautVicky Jainvicky jain motherअंकिता लोखंडेकंगना रनौतबिग बॉस 17विक्की जैन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT