India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar And Kangana Fight, दिल्ली: कंगना और करन की लड़ाई तो काफी लबें समय से चल रही है, ऐसे में आए दिन कोई नी कोई विवाद शुरु हो जाता है। इन ही विवादो के चलते अब करन ने कंगना की उन्हें मूवी माफिया कहने पर वार किया है और फिर से अपना नाम सोशल मीडिया पर उठाया है। करन ने कहा है कि “मुझे नहीं लगता था कि वह अपने स्टेटमेंट का मतलब भी समझती होगी।” आज की इस रिपोट में हम अपको पूरा मामला बताएगें।
सोशल मीडिया पर करन जौहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कंगना रनौत के उन्हें मूवी माफिया कहने वाले बयान पर अपनी बात को भी सामने रख रहे हैं। करन वायरल वीडियो में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से बात करते हुए कंगना रनौत के साथ हुए अपने विवाद पर अपना बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।
करन बताते है की उन्होंने कंगना की बात ‘कॉफ़ी विद करन’ में इसलिए सुन लिया थी, क्योंकि वे उनकी मेहमान थीं। आगे बता को बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कंगना शायद अपने बयान का मतलब समझती ही नहीं होगी, क्योंकि मैंने (Karan Johar) कभी अपनी भांजी, भतीजे, बेटियों या बेटों के साथ काम नहीं किया हैं। करन जौहर का यह वीडियो अप्रैल में एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया था।
करन ने वीडियो में कहा, “संभवतः मैं पहली बार इस बारे में बात कर रहा हूं। जब आप किसी को मेहमान के तौर पर बुलाते तो आपको नम्र रहना होता है। इसलिए वे मेरी मेहमान थीं। मुझे वह सुनना था, जो वे कह रही थीं और उन्हें अपने विचार रखने का अधिकार था। मुझे नहीं लगता कि वे अपने बयान की सम्पूर्णता समझती होंगी। क्योंकि नेपोटिज्म क्या है? क्या मैं अपने भतीजे, भांजियों, बेटियों या बेटों के साथ काम कर रहा हूं? मैंने आलिया भट्ट और वरुण धवन को इंट्रोड्यूस किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक तिहाई हिस्से (स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर ) में थे, जिनका फ़िल्मों से कोई ताल्लुकात नहीं था। इसलिए मुझे समझ नहीं आया कि उनका मतलब क्या था?”
करन ने आगे कहा, “मेरा मतलब है कि मूवी माफियाउन के लिए क्या है? उन्हें क्या लगता है कि हम क्या कर रहे हैं? बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं। क्या यह हमें माफिया बनाता है। नहीं, यह हम अपनी पसंद से करते हैं। मैं उन्हें काम नहीं देता, क्योंकि मैं उनके साथ काम करने में इन्ट्रेस्टेड नहीं हूं। क्या यह हमें मूवी माफिया बनाता है?”
2017 में जब कंगना ‘कॉफ़ी विद करन’ के एपिसोड में आई थीं, तब उन्होंने करन पर कई बार निशाना साधते हुए कहा था कि अगर उनकी जिन्दागी पर कभी भी बायोग्राफी लिखी गई तो उसमें एक पूरा बड़ा सीन नेपोटिज्म का भी होगा, जिसे वे आप से यानी करन जौहर से लिखवाना चाहेंगी।
ये भी पढे़: भाग्यश्री के ग्लोइंग स्किन का राज है ये ब्यूटी प्लांट, जानें इसके फायदें
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…