संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
Home Remedies for Allergies: गर्मियों का मौसम आ गया है या फिर यूं कहें की एलर्जी का मौसम आ गया है। ऐसे समय में धूल, मिट्टी, प्रदूषण से लोगों को एलर्जी की परेशानी हो जाती है। खासतौर से दिल्ली जैसे शहर में जहां प्रदूषण आए दिन बढ़ता रहता है। वही कोई छोटा बच्चा हो या फिर एक व्यस्त हर कोई एलर्जी की शिकायत से परेशान रहता है। नाक बहना, लाल आंखें, सांस लेने में तकलीफ, समय-समय पर तबीयत खराब होना यह सभी एलर्जी के ही लक्षण है। इन लक्षणों को समझना और इन को ठीक करना आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह लक्षण कब भयंकर बन जाए कोई नहीं जानता इसलिए आज के इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप अपने एलर्जी को दूर कर सकते हैं।
धूल मिट्टी प्रदूषण की एलर्जी को दूर करने के लिए लैवंडर ऑयल एक रामबाण इलाज है। अगर आप धूल मिट्टी या फिर प्रदूषण के एलर्जी से परेशान हैं तो लैवंडर ऑयल की कुछ बूंदों को डिफ्यूजर में डाल दें और उससे भाप ले यदि आपके पास डिफ्यूजन नहीं है। तो आप रोए में थोड़ा लैवंडर ऑयल लगाकर उससे सुंघ सकते हैं। जिससे आपकी एलर्जी कुछ समय में दूर हो जाएगी।
शहद को घरेलू इलाज में सबसे अहम माना जाता है। इसके अंदर एंटी-बैक्टीरियल एंटी-वायरल गुड होते हैं। जो एलर्जी को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में आप गर्म पानी में थोड़ा शहद मिलाकर पी सकते हैं जिससे आपकी एलर्जी दूर हो जाएगी।
सेब के सिरके के फायदे के बारे में हर कोई जानता है। यह सिरका वजन घटाने के साथ ही एलर्जी को दूर करने में भी बहुत मददगार होता है। इसके अंदर एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो धूल मिट्टी में मौजूद कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं। आप एक गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच सेब के सिरके और थोड़े से शहद को मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपके एलर्जी दूर हो जाएगी।
हल्दी में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं। जो एलर्जी के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। जैसे कि करक्यूमिन, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण जो एलर्जी से हमें राहत दिलातें हैं। वही हल्दी की मदद से एलर्जी को गंभीर इंफेक्शन बनने से रोकने में मदद मिलती है। अगर आप हल्दी को गर्म दूध में मिलाकर पीते हैं तो इससे आपको बहुत सहायता मिलेगी।
ग्रीन टी का उपयोग हमेशा सेहतमंद रहने के लिए किया जाता है लेकिन एलर्जी को दूर करने में भी ग्रीन टी बहुत सहायक होती है। ग्रीन टी के अंदर एंटी-माइक्रोबियल जैसे गुण होते है जिससे एलर्जी से राहत मिलती हैं इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच शहद और एक छोटी चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण में ग्रीन टी का पैक डाल दें, इसका सेवन करने से आपकी एलर्जी बहुत जल्दी दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़े: वजन कम करने के लिए दूध होता है बेहद फायदेमंद, जानें कैसे करता है कंट्रोल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.