India News (इंडिया न्यूज), Kirti Azad: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते हीं नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता व पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बीजेपी में जानें से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि तुम खुद को बर्बाद कर लोगे।
उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी बयान दिया। आजाद ने कहा कि मैं प्राण-प्रतिष्ठा में जाना था। लेकिन हमारे 4 शंकराचार्य ने इसे सही नहीं बताया था। उनकी बात को भी नहीं सुना गया। उन्होने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने सारे फेरबदल कर दिए। नई संसद भवन के उद्घाटन को धार्मिक आयोजन बना दिया। वहीं राम मंदिर एक धार्मिक धार्मिक आयोजन था जिसे पूरी तरह से राजनीतिक बना दिया गया। पीएम मोदी खुद शंकराचार्य बन गए। उन्होंने कहा कि मैं प्रभु राम का सम्मान करता हूं, लेकिन ये लोग मां सीता का सम्मान नहीं करते। यानी की महिलाओं का सम्मान नहीं करते। सिया के बिना राम कहां, हमें जय सिया राम कहना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता व पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद ने पीएम मोदी और भारतीय क्रिकेटर के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत पर भी प्रतिक्रिया वयक्त की थी। नवंबर 2023 में विश्व कप फाइनल में भारत के हारने के बाद पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मिलकर हौसला बढ़ाया था। जिसे लेकर आजाद का कहना कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अलावा किसी को भी जानें की अनुमति नहीं है। ऐसे में पीएम मोदी को वहां जाना सही नहीं था। क्या वह अपने शौचालय और शयनकक्ष में किसी को आने की अनुमति देंगे?
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.