Hindi News / Trending / Know What Is Shahrukhs Train Connection Train Luck Brightened His Luck

Shah Rukh Train Film: जानें क्या है शाहरुख का ट्रेन कनेक्शन, ट्रेन वाले लक ने चमकाई किस्मत

India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Train Film, दिल्ली: शाहरुख खान का उनकी फिल्मों में ट्रेन से कुछ तो कनेक्शन है। जिस वजह से उनकी कई फिल्मों में ट्रेन के साथ किया गया उनका सीन हमेशा से ही ब्लॉकबस्टर रहता है। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर जवान तक शाहरुख खान की कई फिल्में हैं, जिनमें […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Train Filmदिल्लीशाहरुख खान का उनकी फिल्मों में ट्रेन से कुछ तो कनेक्शन है। जिस वजह से उनकी कई फिल्मों में ट्रेन के साथ किया गया उनका सीन हमेशा से ही ब्लॉकबस्टर रहता है। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से लेकर जवान तक शाहरुख खान की कई फिल्में हैं, जिनमें ट्रेन का कनेक्शन देखा गया है। जिसमें सबसे पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थी, उसके बाद कुछ कुछ होता है, चेन्नई एक्सप्रेस, पठान और अब जवान जिसमें शाहरुख खान और ट्रेन का सीन देखा गया था। इन फिल्मों में कोई ना कोई सीन ऐसा था। जिसमें ट्रेन के सीन को फिल्माया गया है। ऐसे में किंग खान के लॉक को भी ट्रेन से जोड़ा जाता है।

जवान

एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान ने एक अहम किरदार निभाया है। जिसने फैंस के दिल को भी जीत लिया। वही उनका लकी ट्रेन कनेक्शन भी फिल्म में देखा गया। जवान में शाहरुख खान ने ट्रेन में नहीं बल्कि मेट्रो ट्रेन में सीन को शूट किया है। फिल्म में ओपनिंग सीन में जवान पुणे की मेट्रो में नजर आते हैं। वहीं मेट्रो ट्रेन से ही जवान की स्टोरी बिल्ड होना शुरू होती है।

‘औरत और आदमी साथ रहेंगे तो…’, सीमा हैदर को बेटी होने पर वायरल भाभी का आया मजेदार रिएक्शन, Video देख हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

Shah Rukh Train Film

पठान

पठान फिल्म में भी किंग खान का ट्रेन कनेक्शन देखा गया है। पठान में चलती ट्रेन पर शाहरुख खान के एक्शन सीन को फिल्माया गया। फिल्म का यह शानदार सीन लोगों को काफी पसंद आया। इस सीन में पठान खतरे में होते हैं और टाइगर उन्हें बचाने के लिए आते हैं। टाइगर यानी कि सलमान खान बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार शाहरुख और सलमान को बड़े पर्दे पर देखा उनकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी।

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

शाहरुख के करियर की सबसे लोकप्रिय फिल्म जो 90 के दशक में आईकॉनिक फिल्मों में शामिल हुई थी। इस फिल्म का एक आईकॉनिक सीन जिसमें काजोल अपने बाबूजी का हाथ छुड़ाकर शाहरुख के साथ ट्रेन में सवार होना चाहती है। यह काफी फेमस हुआ था और आज भी इस सीन को याद किया जाता है।

चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस पूरी तरीके से ट्रेन की कहानी पर ही बेस्ट है। इसमें वह दीपिका को अपना हाथ देते हैं और ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना हो जाते हैं। जिसके बाद से पूरी फिल्म में उनका ट्रेन कनेक्शन देखा जाता है।

रा-वन

फिल्म रा-वन में शाहरुख खान एक ट्रेन सीन में नजर आते हैं। जिसमें वह लोगों को बचा रहे हैं। इस फिल्म में वह एक सुपर हीरो के किरदार में देखे जा सकते हैं। जो करीना कपूर से लड़कर सभी को बचा रहे हैं।

दिल से

शाहरुख की एक और फिल्म दिल से का गाना तो आपको याद ही होगा। जिसे मलाइका अरोड़ा के साथ फिल्माया गया था। यह गाना छैया छैया ट्रेन में ही फिल्माया गया था।

कुछ कुछ होता है

शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है में भी ट्रेन कनेक्शन को देखा गया है। जिसमें आईकॉनिक सीन को देखा जाता है। जब राहुल अंजलि कॉलेज से उन्हें छोड़ने के लिए जाते हैं। अंजलि की ट्रेन में जाने के समय उनका दुपट्टा उड़कर आता है। जो राहुल के पास ही रहता है।

 

ये भी पढ़े: 

Tags:

"Aaj ki taaja khabarBreaking news in hindiIndia newsIndia News EntertainmentjawanLatest Hindi NewsNews in HindiPathaanShah Rukh Khanआज का समाचारआज की ताजा न्यूज़जवानपठानशाहरुख खान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue