Hindi News / Trending / Little Monkey Climbs On Top Of The Foreign Girl Who Came For A Walk And Starts Enjoying The Drink She Captures This Moment On Her Camera This Video Has Received 5 2 Million Views So Far

सैर करने आई विदेशी लड़की के ऊपर चढ़ा मासूम बंदर, फिर ड्रिंक छीनकर लेने लगा मजा, वीडियो देख मुंह से निकलेगा वॉव

Monkey Viral Video: सैर करने आई विदेशी लड़की के ऊपर चढ़कर नन्हा बंदर ड्रिंक का मजा लेने लगता है। इस पल को लड़की अपने कैमरे में कैद कर लेती है। इस वीडियो को अब तक 5.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Monkey Viral Video: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है, ये कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। लोग आजकल अपने हर एक मोमेंट को कैमरे में कैद करना चाहते हैं। या यूँ कहें कि, सोशल मीडिया से हो रही कमाई की वजह से लोग तरह-तरह के कंटेट बनाते हैं। कुछ स्क्रिप्टेट होती है तो कुछ अचानक ही बन जाती है। आज हम एक ऐसे ही वायरल वीडियो की बात करेंगे जिसमें बंदर लड़की के ऊपर चढ़कर उसके हाथ में रखा ड्रिंक्स पीने लगता है। और लड़की इस मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर लेती है। 

वीडियो हो रहा वायरल

आप अगर कभी किसी पर्यटन स्थल या चिड़ियाघर में घूमने गए होंगे तो आपको इस बात का पता होगा कि, बन्दर किस कदर लोगों को परेशान करते हैं। ऐसे ही शरारती बदंर से एक विदेशी लड़की का पाला पड़ता है। जैसा की आपको पता होगा कि, अक्सर लोगों का सामना शरारती बंदरों से होता है। आमतौर पर बंदर खाने-पीने की तलाश में लोगों के आसपास घूमते हैं और मौका मिलते ही उनसे चीजें छीन लेते हैं। इतना ही नहीं कई बार बंदर पर्यटकों का कीमती सामान छीन लेते हैं, जिसे वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बंदर पर्यटन स्थल घूमने आई महिला के ऊपर चढ़ जाता है और उसके हाथ से ड्रिंक छीन लेता है और आराम से पीने लगता है।

सुनसान गली में अधेड़ उम्र का बुड्ढा कमसिन लड़की के साथ कर रहा था रोमांस, तभी हो गया ‘वो वाला’ कांड, Video देख शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

Monkey Viral Video (नन्हे बंदर ने लड़की से ड्रिंक छीनकर पिया)

‘हिंदुत्व एक बीमारी है, जय श्री राम…’, महबूबा मुफ्ती की लाडली ने ये क्या कह दिया? सुनकर आग बबूला हो गए सनातनी

महिला ने इस घटना को कैमरे में किया कैद

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- बंदर ने महिला का ड्रिंक चुरा लिया। शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 5.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि महिला के एक हाथ में मोबाइल फोन है, जबकि दूसरे हाथ में उसने ड्रिंक रखी हुई है। तभी अचानक एक छोटा बंदर उसके पास पहुंचता है और उसके ऊपर चढ़ने लगता है। वह महिला के कपड़े पकड़कर उसके हाथ से ड्रिंक छीन लेता है और उसके हाथ पर बैठकर मजे से ड्रिंक पीने लगता है। इस दौरान महिला थोड़ी डर जाती है, लेकिन वह इस घटना को अपने कैमरे में कैद भी करने लगती है।

सोशल मीडिया पर लड़का-लड़की के बीच तीन साल तक हुई बातचीत, फिर फोन पर तय की शादी, जब 150 बारातियों को लेकर दुल्हन लेने पहुंचा तो…

Tags:

Baby MonkeyIndia newsindianewsMonkeyMonkey Snatched DrinkMonkey Viral VideoTrending Videoviral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue