India News (इंडिया न्यूज), Trending News: वैसे तो महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है, लेकिन इस बार 144 साल के संयोग के चलते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मान्यता है कि त्रिवेणी संगम तट पर पवित्र स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो चाहकर भी महाकुंभ मेले में शामिल नहीं हो पाते। ऐसे लोगों को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन के जरिए उन्हें ‘विशेष सेवा’ देने की पेशकश की गई है, जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।
वायरल विज्ञापन की फोटो के मुताबिक, 144 साल में एक बार मौका! दिव्य महाकुंभ स्नान का यह आपका आखिरी मौका है। इसे हाथ से जाने न दें। हमें इस नंबर पर अपनी फोटो वॉट्सऐप करें, हम उसकी फोटोकॉपी लेकर आपकी फोटो के साथ पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे।
Trending News
विज्ञापन यहीं खत्म नहीं होता। आगे फायदे गिनाते हुए लिखा है- इससे न सिर्फ आपकी आत्मा शुद्ध होगी, बल्कि डिजिटल डुबकी लगाने वालों को दिव्य आशीर्वाद भी मिलेगा। इसके अलावा महाकुंभ में डुबकी लगाने से आपके पूर्वज भी आपको आशीर्वाद देंगे।
विज्ञापन के अंत में लिखा है। यह पल आपके जीवन में दोबारा नहीं आने वाला है। इसलिए सिर्फ 500 रुपये में पवित्र डुबकी लगाएं और पुण्य कमाएं। अब इस विज्ञापन पर नेटिजन्स खूब मजे ले रहे हैं। पेशे से वकील संजय हेगड़े ने लिखा, क्या यह ठीक रहेगा अगर मैं आपको 500 रुपये की फोटोकॉपी भेज दूं।
खुशखबरी! नई सरकार बनते ही दिल्ली वालों को मिलेगा बड़ा तोहफा, UP वालों की भी मौज होने वाली है
एक यूजर ने कमेंट किया, ये लोग डुबकी लगाते हुए आपकी AI जनरेटेड तस्वीर भेज देंगे। दूसरे यूजर ने चुटकी ली, तो भाई मोक्ष भी डिजिटली मिल जाएगा। एक और नाराज यूजर ने लिखा, इन्होंने महाकुंभ का भी मजाक उड़ाया है। एक और यूजर ने कहा, ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है।
What if I send a photocopy of a 500 Rupees note? pic.twitter.com/FBg5FZcgHD
— SANJAY HEGDE (@sanjayuvacha) February 12, 2025
Work from home suna tha
Now Dip from Home
Hadd ho gayi
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/GbTviSymh1— Dr Prashant Mishra (@drprashantmish6) February 12, 2025