Hindi News / Trending / Maharana Pratap And Prithviraj Chauhan Who Was The Most Powerful Warrior Between Maharana Pratap And Prithviraj Chauhan Who Defeated Mohammad Ghori 17 Times In The War

Maharana Pratap और Prithviraj Chauhan में से कौन था सबसे ज्यादा शक्तिशाली योद्धा? मोहम्मद गौरी को किसने चटाई थी युद्ध में 17 बार धूल

Maharana Pratap And Prithviraj Chauhan: भारत के इतिहास में कई महान योद्धाओं का नाम लिया जाता है, जिनमें पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप का नाम सबसे पहले आता है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maharana Pratap And Prithviraj Chauhan: भारत के इतिहास में कई महान योद्धाओं का नाम लिया जाता है, जिनमें पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप का नाम सबसे पहले आता है। हालांकि दोनों के बीच कभी भी युद्ध नहीं हुआ, क्योंकि इनके बीच लगभग 374 वर्षों का अंतर था, लेकिन यदि ताकत की बात की जाए तो दोनों ही शासक अपनी शक्ति और युद्ध कौशल के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहे हैं।

पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को 17 बार हराया

पृथ्वीराज चौहान की सेना में करीब 3 लाख सैनिक, 300 हाथी और बड़ी संख्या में घुड़सवार थे। उन्होंने दिल्ली से लेकर अजमेर तक राज किया और 23 युद्धों में विजय प्राप्त की। सबसे बड़ी बात यह है कि पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को पूरे 17 बार हराया था, जो उनके युद्ध में कौशल का बड़ा सबूत देता है।

लड़का निकला पूर्ण मांगलिक, पति के बाहों में जैसे ही गई दुल्हन हुआ कुछ ऐसा की फट गई पीठ! वीडियो देख खड़े हो जाएंगा रोंगेटे

Maharana Pratap And Prithviraj Chauhan

ये है दुनिया का इकलौता VVIP पेड़, एक पत्ता भी टूटा तो धरती का हो जाएगा विनाश! सुरक्षा में लगे हैं अनगिनत गार्ड, पानी की तरह बहता है पैसा

बहुत बड़ा था महाराणा प्रताप का साम्राज्य

वहीं, महाराणा प्रताप का साम्राज्य और युद्ध कौशल भी किसी से कम नहीं था। उनकी सेना में 3000 घुड़सवार और 400 भील धनुर्धारी थे। उनका सबसे प्रसिद्ध युद्ध हल्दीघाटी की लड़ाई था, जहां उन्होंने मुग़ल सम्राट अकबर की 85,000 सैनिकों की विशाल सेना को 20,000 सैनिकों के साथ चुनौती दी। हालांकि, इस युद्ध में अकबर की सेना ने कुछ रणनीतिक लाभ पाया, लेकिन महाराणा प्रताप की बहादुरी और जुझारूपन ने उन्हें अनगिनत प्रशंसा दिलाई।

दोनों में कौन था ज्यादा ताकतवर?

इन दोनों योद्धाओं की ताकत, युद्ध कौशल और रणनीतिक चातुर्य के बारे में इतिहास में हमेशा चर्चा होती रही है। यदि बात ताकत की करें तो पृथ्वीराज चौहान की सेना संख्या में कहीं ज्यादा थी, लेकिन महाराणा प्रताप की बहादुरी और अपने कड़े संघर्षों के कारण उन्हें भी ऐतिहासिक महत्व प्राप्त है।

जिसे दुनिया ने कहां था नाजायज संतान आखिर कौन था वो शूरवीर, जिसने दी थी गांधारी और धृतराष्ट्र मुखाग्नि?

Tags:

Maharana Pratap And Prithviraj Chauhan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue