India News (इंडिया न्यूज),Mango Farming: आम में कलियां आने के बाद फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। ऐसे में किसानों को खास प्रबंधन की जरूरत होती है ताकि आम के फल ज्यादा न गिरें। फूल आने के बाद फलों का निर्माण बेहतर तरीके से होता है। ऐसे में किसान एक सस्ती दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आम में अच्छे से फल लगेंगे। दरअसल आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए आम की सिंचाई, जुताई, कीट प्रबंधन बेहद जरूरी है। ताकि फलों को कीटों के हमले से बचाया जा सके। इसके साथ ही आम की फलन क्षमता बढ़ाने में एक दवा प्लेनोफिक्स को काफी कारगर माना गया है, जिससे आम का बेहतर उत्पादन किया जा सके।
अभी आम के पेड़ों में बौर आने का समय है। ऐसे में आम में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं। इससे बचाव के लिए किसानों को प्लेनोफिक्स दवा का छिड़काव करना बहुत जरूरी है। इससे आम का पेड़ हमेशा फलों से लदा रहेगा।
Mango Farming: चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी
उन्होंने आगे बताया कि किसान इसके लिए प्लेनोफिक्स दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में 100 रुपये में 100 मिली लीटर में उपलब्ध है। पेड़ पर अनुशंसित मात्रा का ही छिड़काव करें। यदि अनुशंसित मात्रा से अधिक इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 मिली दवा को 4.5 लीटर पानी में मिलाकर कलियों पर छिड़काव करें।
उन्होंने बताया कि अगर आपका आम का पेड़ 50 साल पुराना है तो एक पेड़ के लिए 30 लीटर पानी में करीब 6 मिली दवा मिलाएं। इतनी दवा की कीमत 6 रुपए है। इसका इस्तेमाल तब करें जब आम के पेड़ पर लगे फल मटर के दाने जितने बड़े हो जाएं। इस दवा के छिड़काव के बाद फल गिरते नहीं हैं, बल्कि पूरा पेड़ फलों से लदा हुआ नजर आता है। इससे आप पेड़ से 4 से 5 क्विंटल तक फल ले सकते हैं।
रासायनिक रूप से यह अल्फा नेफ्थैलिक एसिटिक एसिड है, जिसका अगर सुझाई गई मात्रा से ज्यादा छिड़काव किया जाए तो इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप सुझाई गई मात्रा से ज्यादा दवा का छिड़काव करेंगे तो आपके फल ज्यादा गिरने लगेंगे और आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।