Hindi News / Trending / Mango Farming Sprinkle This 6 Rupees Things Tree Will Ripe With Mangoes

चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!

Mango Farming: आम में कलियां आने के बाद फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। ऐसे में किसानों को खास प्रबंधन की जरूरत होती है ताकि आम के फल ज्यादा न गिरें।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Mango Farming: आम में कलियां आने के बाद फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। ऐसे में किसानों को खास प्रबंधन की जरूरत होती है ताकि आम के फल ज्यादा न गिरें। फूल आने के बाद फलों का निर्माण बेहतर तरीके से होता है। ऐसे में किसान एक सस्ती दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आम में अच्छे से फल लगेंगे। दरअसल आम की बागवानी करने वाले किसानों के लिए आम की सिंचाई, जुताई, कीट प्रबंधन बेहद जरूरी है। ताकि फलों को कीटों के हमले से बचाया जा सके। इसके साथ ही आम की फलन क्षमता बढ़ाने में एक दवा प्लेनोफिक्स को काफी कारगर माना गया है, जिससे आम का बेहतर उत्पादन किया जा सके।

इस दवा का करें छिड़काव

अभी आम के पेड़ों में बौर आने का समय है। ऐसे में आम में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं। इससे बचाव के लिए किसानों को प्लेनोफिक्स दवा का छिड़काव करना बहुत जरूरी है। इससे आम का पेड़ हमेशा फलों से लदा रहेगा।

पहली बार दिखा ऐसा अजूबा, इंसानों की जुबानी बोल रहा एक कौआ, Viral Video न होता तो शायद यकीन भी ना करते आप!

Mango Farming: चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी

अनुशंसित मात्रा का ही करें छिड़काव

उन्होंने आगे बताया कि किसान इसके लिए प्लेनोफिक्स दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में 100 रुपये में 100 मिली लीटर में उपलब्ध है। पेड़ पर अनुशंसित मात्रा का ही छिड़काव करें। यदि अनुशंसित मात्रा से अधिक इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 मिली दवा को 4.5 लीटर पानी में मिलाकर कलियों पर छिड़काव करें।

6 रुपए की दवा पूरे पेड़ के लिए रामबाण है

उन्होंने बताया कि अगर आपका आम का पेड़ 50 साल पुराना है तो एक पेड़ के लिए 30 लीटर पानी में करीब 6 मिली दवा मिलाएं। इतनी दवा की कीमत 6 रुपए है। इसका इस्तेमाल तब करें जब आम के पेड़ पर लगे फल मटर के दाने जितने बड़े हो जाएं। इस दवा के छिड़काव के बाद फल गिरते नहीं हैं, बल्कि पूरा पेड़ फलों से लदा हुआ नजर आता है। इससे आप पेड़ से 4 से 5 क्विंटल तक फल ले सकते हैं।

डायबिटीज का ऐसा है खतरनाक नुस्खा, खा लिया तो अमृत जो नहीं खाया तो जहर, खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, बड़े रोगों से मिलेगी राहत!

इन बातों का रखें ध्यान

रासायनिक रूप से यह अल्फा नेफ्थैलिक एसिटिक एसिड है, जिसका अगर सुझाई गई मात्रा से ज्यादा छिड़काव किया जाए तो इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप सुझाई गई मात्रा से ज्यादा दवा का छिड़काव करेंगे तो आपके फल ज्यादा गिरने लगेंगे और आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

जो खोद कर निकाल लिया ये काला बीज, समझ लीजीए मिल गई कलियुग की संजिवनी, होंगे इतने फायदे की नही पाएंगे खुद को रोक!

Tags:

Mango Farming
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue