ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Mango Omelette: मैंगो ऑमलेट की विचित्र रेसिपी ने किया लोगो को परेशान

Mango Omelette: मैंगो ऑमलेट की विचित्र रेसिपी ने किया लोगो को परेशान

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : May 15, 2023, 1:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mango Omelette: मैंगो ऑमलेट की विचित्र रेसिपी ने किया लोगो को परेशान

India News

India News (इंडिया न्यूज) Mango Omelette: आम के मौसम में खाना खाने के बाद आम खाने का अलग ही सुख है पर खाने के साथ प्रयोग करने वालों ने इस आम को भी नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर आम के रस के साथ ऐसा खेल किया है कि देखने वालों का मन ही खराब हो गया।

दरअसल, बात ये है कि एक स्ट्रीट वेंडर ने आम में ऑमलेट बनाकर उसे ‘मैंगो ऑमलेट’ का नाम दिया, जिसको खाने के बारे में सोचकर ही दिल कांप उठता है! यही कारण है कि आम और अंडे के जबरदस्ती मेल वाली यह रेसिपी इंटरनेट पर ट्रोलिंग का कारण बन गई है। एक बार आप भी देखिए ये आजीबो गरीब करतूत।

इस तरह बना ‘मैंगो ऑमलेट’

इस तस्वीर में आप देख सकते है कि एक आदमी ‘मैंगो फ्राई’ या ‘मैंगो ऑमलेट’ बनाते दिख रहा है। इसके लिए वह सबसे पहले एक गर्म तवे पर तेल डालकर 2 कच्चे अंडे डालता है और उन्हें फ्राई करके अलग निकाल लिया। इसके बाद वो तवे पर मिर्च और मसालों के साथ उबले हुए अंडे की जर्दी को अच्छे से मिक्स कर उसमें आम का रस मिलाता। अंत में ये गजब का शेफ इस मिश्रण को फ्राई किए अंडे के ऊपर डालकर धनिया पत्ती से गार्निश करके ग्राहक को देता है।

वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

फिलहाल वीडियो को देख हर कोई हैरान है जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 10 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज और 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, वीडियो को देख यूजर्स अपने हैरतअंगेज कमेंट करते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘क्यों आखिरी क्यों कर रहे हो ये राक्षस वाली हरकतें’, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे अत्याचार करना अब बंद कर दो और ना जाने कितने ऐसे कमेंट लोगो ने लिखे हैं।

ये भी पढ़ें- The Kerala Story बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल, जून के पहले हफ्ते में होगी सुनवाई

Tags:

indianewsInstagramMango

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT