Hindi News / Trending / Maratha Quota Maratha Reservation Movement Turns Violent In Jalna 18 Policemen And 20 Protesters Injured

Maratha Quota: जालना में हिंसक हुए मराठा आरक्षण आंदोलन में, 18 पुलिसकर्मी और 20 प्रदर्शनकारी हुए घायल

India News (इंडिया न्यूज़), Maratha Quota: महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण के लिए हो रहा आंदोलन शुक्रवार को काफी हिंसक हो गया। इसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग इसके चपेट में आकर घायल हो गए। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से शांति की अपील की और हिंसा की उच्चस्तरीय जांच के लिए एक […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Maratha Quota: महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण के लिए हो रहा आंदोलन शुक्रवार को काफी हिंसक हो गया। इसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग इसके चपेट में आकर घायल हो गए। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से शांति की अपील की और हिंसा की उच्चस्तरीय जांच के लिए एक समिति बनाने का भी एलान किया है।

पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले  छोड़े

पुलिस अधिकारियों इसकी जानकारी देते हुए बताया कि,अंबाड तहसील में धुले-सोलापुर रोड पर अंतरवाली सराथी गांव में हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। वहीं इसके साथ ही ग्रामीणों ने इसको लेकर कहा कि, पुलिस ने हवा में गोलीबारी भी की, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

हे भगवान! अस्पताल में पैदा हुई ऐसी बच्ची, चीख पड़ा डॉक्टर, फटी रह गईं नर्स की आंखें

आरक्षण की मांग के लिए भूख हड़ताल पर थे आंदोलनकारी 

बता दें कि, मनोज जारांगे के नेतृत्व में आंदोलनकारी मंगलवार से गांव में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के लिए भूख हड़ताल कर रहे थे। राजनीतिक रूप से प्रभावशाली मराठा समुदाय के लिए राज्य सरकार की तरफ से दिए गए आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट पहले ही रद्द कर दी है।

अंतरवली सराथी में लाठीचार्ज में 20 प्रदर्शनकारी घायल 

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, आंदोलन शुक्रवार को हिंसक हो गया और कुछ लोगों ने राज्य परिवहन की बसों और निजी वाहनों को निशाना भी बनाया। इसी के साथ पथराव में पुलिस उपाधीक्षक सचिन सांगले सहित 18 पुलिसकर्मी और कई अधिकारी घायल हो गए, जबकि अंतरवली सराथी में लाठीचार्ज में 20 प्रदर्शनकारी घायल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिंदे ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बात की और उनसे भूख हड़ताल खत्म करने को लेकर आग्रह किया था लेकिन उन्होंने पीछे हटने से इन्कार कर दिया।

Tags:

India News in HindiLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue