India News (इंडिया न्यूज), Royal Marriage of Meerut Viral Video: मेरठ में हाल ही में हुई एक भव्य शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस निकाह में दूल्हे से लेकर रस्मों तक पर करोड़ों रुपये लुटाए गए। वीडियो में कैश की इतनी बौछार दिखाई गई कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। लोग इसे अब तक की सबसे महंगी और शाही शादियों में से एक बता रहे हैं।
यह शादी मेरठ के बाईपास रोड स्थित एक महंगे रिसोर्ट में आयोजित की गई थी। गाजियाबाद से आई बारात का भव्य स्वागत हुआ। दुल्हन पक्ष की ओर से भारी मात्रा में नकदी सूटकेसों में भरकर लाई गई थी। वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपये बरसाए गए।
Royal Marriage of Meerut Viral Video: मेरठ में हुए इस निकाल में दूल्हे पर पूरे 2.56 करोड़ रुपये की नकदी उड़ाई गई।
दूल्हे पर कैश की बारिश: दूल्हे पर पूरे 2.56 करोड़ रुपये की नकदी उड़ाई गई।
गाड़ी के लिए विशेष भेंट: 75 लाख रुपये की रकम गाड़ी खरीदने के लिए दी गई।
जूता चुराई रस्म: इस रस्म में 11 लाख रुपये दिए गए।
काजी को इनाम: निकाह पढ़ाने वाले काजी को भी मालामाल किया गया। उन्हें 11 लाख रुपये भेंट किए गए।
मस्जिद में दान: शादी के दौरान मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये दान किए गए।
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे बेवजह का दिखावा बताया तो कुछ ने इतने नकदी लेन-देन पर सवाल उठाए।
शाही खर्च का विरोध: कुछ लोग इस शादी को “दिखावटी खर्च” का उदाहरण बता रहे हैं।
कई लोगों ने इतने नकदी के लेन-देन को लेकर आयकर विभाग और अन्य वित्तीय एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा, “ऐसी शादी में गेस्ट बनना भी किसी लॉटरी से कम नहीं।”
इस वीडियो ने एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है कि शादियों में इस तरह के भव्य खर्च कितने उचित हैं। जहां एक ओर लोग इस तरह की शादियों को सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठता है कि इतने संसाधनों का उपयोग और बेहतर तरीकों से किया जा सकता है।
मेरठ की यह शाही शादी केवल एक भव्य आयोजन ही नहीं बल्कि एक सामाजिक बहस का मुद्दा भी बन गई है।