Hindi News / Trending / Meerut Wedding Viral Video 2 56 Crore Gave 11 Lakhs To Groom Then Stole Shoes And Donated 8 Lakhs To Mosque

'मेरठ का शाही निकाह'… 2.56 करोड़ की हुई बारिश वाली इस शादी में आए काजी से लेकर मेहमानो तक हर एक को कर दिया मालामाल

Royal Marriage of Meerut Viral Video: मेरठ में हुए इस निकाल में दूल्हे पर पूरे 2.56 करोड़ रुपये की नकदी उड़ाई गई।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Royal Marriage of Meerut Viral Video: मेरठ में हाल ही में हुई एक भव्य शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस निकाह में दूल्हे से लेकर रस्मों तक पर करोड़ों रुपये लुटाए गए। वीडियो में कैश की इतनी बौछार दिखाई गई कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। लोग इसे अब तक की सबसे महंगी और शाही शादियों में से एक बता रहे हैं।

शाही निकाह की खास बातें

यह शादी मेरठ के बाईपास रोड स्थित एक महंगे रिसोर्ट में आयोजित की गई थी। गाजियाबाद से आई बारात का भव्य स्वागत हुआ। दुल्हन पक्ष की ओर से भारी मात्रा में नकदी सूटकेसों में भरकर लाई गई थी। वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपये बरसाए गए।

नशे में धुत मुरादाबाद के इस दरोगा ने पार की बेशर्मी की हर हद, लोगों को दी गलियां फिर पब्लिक ने भी कर डाला ऐसा हश्र कि, देखें वायरल वीडियो

Royal Marriage of Meerut Viral Video: मेरठ में हुए इस निकाल में दूल्हे पर पूरे 2.56 करोड़ रुपये की नकदी उड़ाई गई।

बाइक राइड पर निकले थे पति-पत्नी की तभी रास्ता रोके खड़ा था शेर…पीछे बैठी बीवी ने किया कुछ ऐसा, के पति की भी उड़ गई हवाईयां, देखें वीडियो

शादी में खर्च की मुख्य झलकियां:

दूल्हे पर कैश की बारिश: दूल्हे पर पूरे 2.56 करोड़ रुपये की नकदी उड़ाई गई।

गाड़ी के लिए विशेष भेंट: 75 लाख रुपये की रकम गाड़ी खरीदने के लिए दी गई।

जूता चुराई रस्म: इस रस्म में 11 लाख रुपये दिए गए।

काजी को इनाम: निकाह पढ़ाने वाले काजी को भी मालामाल किया गया। उन्हें 11 लाख रुपये भेंट किए गए।

मस्जिद में दान: शादी के दौरान मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये दान किए गए।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे बेवजह का दिखावा बताया तो कुछ ने इतने नकदी लेन-देन पर सवाल उठाए।

पहली बार दिखा ये उड़ने वाला तक्षक नाग…क्यों कहते हैं इसे ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, दिखते ही कर दिया कलयुग की असल शुरुआत

प्रमुख प्रतिक्रियाएं:

शाही खर्च का विरोध: कुछ लोग इस शादी को “दिखावटी खर्च” का उदाहरण बता रहे हैं।

कई लोगों ने इतने नकदी के लेन-देन को लेकर आयकर विभाग और अन्य वित्तीय एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा, “ऐसी शादी में गेस्ट बनना भी किसी लॉटरी से कम नहीं।”

सोचने की बात

इस वीडियो ने एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है कि शादियों में इस तरह के भव्य खर्च कितने उचित हैं। जहां एक ओर लोग इस तरह की शादियों को सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठता है कि इतने संसाधनों का उपयोग और बेहतर तरीकों से किया जा सकता है।

क्या अब दूर बैठे-बैठे भी बना सकेंगे शारीरिक संबंध? जेल में बंद थे ये 2 केदी फिर भी प्रेग्नेंट हो गई ये लड़की, जानें क्या लगाई तिकड़म?

मेरठ की यह शाही शादी केवल एक भव्य आयोजन ही नहीं बल्कि एक सामाजिक बहस का मुद्दा भी बन गई है।

Tags:

"India newsIndia News in Hindiindianewslatest india newsLavish Wedding Of Meerutmeerut wedding viral videoMeerut's royal NikaahRoyal Nikaah in MeerutThe Royal Marriage of Meeruttoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue