Hindi News / Trending / Mermaid Like Skeleton Creature Went Viral On A Uk Beach Creating A Stir On Internet

अब तो आकर रहेगी तबाही! समुद्र के किनारे मिले 'जलपरी' जैसे जीव ने मचाई सनसनी, Photo देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Viral Mermaid: इंग्लैंड में एक कपल उस समय हैरान रह गया, जब बीच पर टहलते हुए उन्हें एक अजीबोगरीब और परेशान करने वाली चीज दिखी। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मार्च को केंट के मार्गेट बीच पर टहलते हुए पाउला और डेव रेगन को 'जलपरी जैसा कंकाल' मिला।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Mermaid: हमारी दुनिया कई रहस्यों से भरी हुई है। ऐसी कई रहस्यमयी चीजें हैं, जो आज भी वैज्ञानिकों के लिए एक अनसुलझी पहेली बनी हुई हैं। एलियंस और जलपरी दो ऐसी रोचक अवधारणाएं हैं, जिन पर सदियों से बहस होती रही है। हालांकि, इनके अस्तित्व की सच्चाई के बारे में कोई कुछ नहीं जानता। फिलहाल जलपरी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में इंग्लैंड के एक बीच पर एक कपल को जलपरी जैसा कंकाल मिला, जिसकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। इन दिनों समुद्र में लगातार कुछ अजीबोगरीब चीजे निकल रही हैं जिसके चलते लोग इसे भी आने वाली तबाही का संकेत मान रहे हैं।

बीच में दिखी अजीबोगरीब चीज

इंग्लैंड में एक कपल उस समय हैरान रह गया, जब बीच पर टहलते हुए उन्हें एक अजीबोगरीब और परेशान करने वाली चीज दिखी। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मार्च को केंट के मार्गेट बीच पर टहलते हुए पाउला और डेव रेगन को ‘जलपरी जैसा कंकाल’ मिला।

Google पर एक सर्च और जिंदगी में आ गया भूचाल… यूजर ने बताया Ads से जुड़ा चौंकाने वाला सच, आप भी हो जाएं सावधान!

Viral Mermaid

रिपोर्ट के मुताबिक, जो कंकाल जैसी आकृति मिली, वह लकड़ी की बनी हुई थी, जिसमें मछली की पूंछ और एलियन जैसे प्राणी का धड़ और सिर था। पाउला ने कहा, मैं नहीं बता सकती कि वह क्या था, लेकिन यह सबसे अजीब चीज थी।

क्या कोई जलपरी है?

पाउला ने द पीपल मैगजीन को बताया, मुझे बस इतना पता था कि अगर हमने तस्वीर नहीं ली, तो कोई हमारी बात पर यकीन नहीं करेगा। कुछ लोगों को लगा कि यह किसी नाव से गिरी होगी, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह जहाज के आकार की नक्काशीदार जलपरी हो सकती है।

19वीं सदी में फीजी जलपरी की अफवाह थी और यह नक्काशी उससे काफी मिलती-जुलती है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, फीजी जलपरी मछली और बंदर समेत कई जानवरों की असली हड्डियों और पेपर माचे से बनाई गई थी।

पेड़ भी नहीं छोड़े, लुटेरों ने सारी हदें की पार, रेंज कर्मियों पर भी पड़े भारी, खबर जानकर उड़ेंगे आपके भी होश

पहले भी हुईं घटनाएं

यह पहली घटना नहीं है जब किसी अज्ञात तैरती हुई वस्तु ने इंटरनेट को चौंकाया हो। पिछले साल ब्रिटेन के एक और बीच पर जॉगिंग करने गए लोग तब हैरान रह गए, जब एक बच्चे के आकार का खून चूसने वाला समुद्री जीव किनारे पर तैरता हुआ आया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ के विशालकाय सैंडवर्म से करने लगे।

बिजली का बिल हो जाएगा आधा… पाकिस्तानी मौलाना ने बताया ऐसा नुस्खा, Video देख भारतीय मुस्लिमों का खौल उठा खून

Tags:

Mermaid Like Skeletal Creature With FinsViral Mermaid
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue